सिर्फ रास्ता ही नहीं बताता, बल्कि ये सुविधाएं भी देता है Google Map, मिलते हैं ये फीचर्स
Google Maps ऐप का प्रयोग आप भी करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ऐप मैप बताने के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी देती है। जानिए Google Maps की इन सभी सुविधाओं के बारे में।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 01:56 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Maps का प्रयोग तो आजकल हर कोई करता है, लेकिन Google Maps पर रास्ता देखने और दूरी मापने के अलावा और भी कई फीचर्स मिलते हैं जिन्हें हर यूजर नहीं जानता। इसलिए आज हम आपको गूगल मेप्स के ऐसे ही फीचर्स बताने जा रहे हैं।
एक से ज्यादा मल्टीपल स्टॉप जोड़ें
गूगल मेप्स की ऐप में आप अपनी यात्रा के दौरान सिर्फ एक नहीं बल्कि कई मल्टीपल स्टॉप जोड़ सकते हैं। इसको ऐसे समझिए आपको जहां जाना है और उस रास्ते में बीच में आपको जहां जहां रुकना है, आप उसे स्टॉप के रूप में अपनी ऐप में जोड़ सकते हैं। ऐसा करने से गूगल आपको सबसे अच्छा रास्ता बताएगा। इसके लिए आप अपनी ऐप में कोई लोकेशन सर्च करें और directions पर टैप करें। इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें और फिर add stop के विकल्प को चुनें।
टोल कीमतों की भी कर सकते हैं जांच
यदि आप कोई ऐसी जगह जा रहे हैं जहां आप को रास्ते में सड़क पर टोल चार्ज देना पड़ेगा, तो आपको गूगल पहले ही बता बता देगा कि आपको रस्ते में कितना टोल चार्ज देना पड़ेगा। इसके लिए आपको मैप की सेटिंग्स में जाकर show toll price के ऑप्शन को इनेबल करना होगा। फिर लोकेशन को सर्च करें और expand कर टोल की कीमत जानें।प्लस कोड को जनरेट करें
प्लस कोड के जरिये आप अपना बिना अपना पता बताए किसी के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। प्लस कोड जनरेट करने के लिए आपको ऐप में किसी लोकेशन पर लॉन्ग प्रेस करे रखना है और फिर डिटेल्स के लिए expand कर देना।दो या अधिक स्थानों के बीच की दूरी मापें
इस फीचर के जरिये यूजर्स पृथ्वी पर किसी दो या उससे अधिक पॉइंट्स के बीच की दूरी को माप सकते हैं। इसके लिए मैप पर कहीं भी एक पॉइंट को चुन लें, फिर राइट क्लिक कर Measure Distance को चुनें। इसके बाद एक और पॉइंट को जोड़ें जिसके बाद यह कुल दूरी दिखाएगा।