Google Meet: कंपनी की इमेज का बैकग्राउंड में हो सकेगा इस्तेमाल, नया फीचर ऐसे करेगा काम
Google Meet New Feature गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए गूगल मीट के यूजर्स के लिए एक नए फीचर की जानकारी दी है। कंपनी गूगल मीट के यूजर्स के लिए custom background pics का फीचर पेश कर रही है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Mar 2023 12:24 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस प्लेटफॉर्म गूगल मीट के यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है। गूगल मीट में नया फीचर यूजर्स को बिजनेस मीटिंग के दौरान उनकी जरूरत और पसंद का बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। कंपनी गूगल मीट में कस्टम बैकग्राउंड इमेज का विकल्प दे रही है।
यूजर की खास मीटिंग में काम आएगा फीचर
गूगल मीट का यह फीचर कंपनी की ब्रांड गाइडलाइन्स को मैच कराने में उपयोगी होगा।
यूजर जब अपनी कंपनी की किसी बड़ी मीटिंग का हिस्सा बनेगा तो ऐसे में उसके पास कंपनी से जुड़े बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा होगी। गूगल ने गूगल मीट के इस नए फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।
ऐसे काम करेगा फीचर
गूगल मीट के नए फीचर का इस्तेमाल यूजर के लिए बेहद आसान होगा। यूजर “background replace” के जरिए अपनी जरूरत की इमेज को सेट कर सकेगा। इसके लिए यूजर को अपने ब्रांड या कंपनी से जुड़े इमेज को सीधे सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद इन्हें सेट किया जा सकेगा।मीटिंग शुरू होने से पहले ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल मीटिंग शुरू होने और मीटिंग के बीच में किया जा सकता है।
- मीटिंग शुरू होने से पहले फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल मीट पर आकर मीटिंग को सेलेक्ट करना होगा।
- सेल्फ व्यू के बॉटम राइट पर, Upload a background image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां फोटो को एड किया जा सकेगा।
- इसके बाद Join Now पर क्लिक कर मीटिंग में जुड़ सकते हैं।
मीटिंग के बीच में ऐसे बदलें बैकग्राउंड इमेज
- मीटिंग के दौरान, स्क्रीन पर नीचे की ओर click More पर क्लिक करना होगा।
- यहां Apply visual effects पर क्लिक करना होगा।
- यहां Upload a background image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां जिस फोटो को बैकग्राउंड में इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे एड करना होगा।