Google Messages में तेज स्पीड से पिक्चर्स सेंड करना हुआ अब आसान, ऐसे काम करेगा नया फीचर
Google Messages New Feature गूगल ने अपने मैसेजिंग ऐप गूगल मैसेज में एक नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स पिक्चर्स को तेज स्पीड से सेंड कर सकेंगे। यह फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है। (फोटो- गूगल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 08 May 2023 08:01 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलग- अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा पेश करती है। सर्च इंजन से बढ़कर कंपनी यूजर्स के लिए मैप, ड्राइव, फोटोज, जीमेल जैसी सुविधाएं भी देती है। ऐसे में हर प्लेटफॉर्म के साथ यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी अलग-अलग फीचर्स को रोलआउट करती है।
इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में गूगल मैसेज में एक नए फीचर रोलआउट किया है। अगर आप भी गूगल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है।
"Send photos faster" फीचर का कर सकते हैं इस्तेमाल
दरअसल कंपनी ने पिछले महीने ही गूगल मैसेज में "Send photos faster" नाम के एक नए फीचर को पेश किया था।
हालांकि, शुरुआती फेज में कंपनी का यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया था, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
गूगल मैसेज में ऐसे एनेबल करें नया फीचर
गूगल मैसेज में "Send photos faster" को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्लेटफॉर्म के सेटिंग्स मेन्यू में आना होगा। नया ऑप्शन एक नए टोगल के साथ नजर आएगा। इसे एनेबल कर सकते हैं। नए फीचर के साथ एक डिस्क्रिप्शन को भी दिखाया गया है। फीचर के डिस्क्रिप्शन में "Resolution is reduced for faster sending"