Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Google Pixel 9 VS Google Pixel 8: दिखने में एक-जैसे लेकिन स्पेक्स को लेकर अलग-अलग हैं दोनों फोन

Google के लेटेस्ट Pixel 9 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 79999 रुपये से शुरू होती है। पिक्सल 9 को चार कलर ऑप्शन Peony Porcelain Obsidian और Wintergreen में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर पर 22 अगस्त से शुरू होगी। बहुत से यूजर्स के मन में पिक्सल 9 और पिक्सल 8 के बीच अंतर जानने की इच्छा होगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
Google Pixel 9 VS Google Pixel 8: दिखने में एक जैसे लेकिन स्पेक्स को लेकर अलग-अलग है फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपनी पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने चार नए फोन लॉन्च Google Pixel 9, Pixel 9 Pro Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold किए हैं। Google के लेटेस्ट Pixel 9 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 79,999 रुपये से शुरू होती है। पिक्सल 9 को चार कलर ऑप्शन Peony, Porcelain, Obsidian, और Wintergreen में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर पर 22 अगस्त से शुरू होगी। बहुत से यूजर्स के मन में पिक्सल 9 और पिक्सल 8 के बीच अंतर जानने की इच्छा होगी। इस आर्टिकल में दोनों ही फोन के बीच के अंतर को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

स्पेक्स Google Pixel 8 Google Pixel 9
प्रोसेसर Google Tensor G3, Titan M2 Security coprocessor Google Tensor G4, Titan M2 security coprocessor
डिस्प्ले 6.2 इंच, 1080 x 2400 OLED, 60–120 Hz स्मूद डिस्प्ले, 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस 6.3 इंच, 1080 x 2424 OLED, 60–120 Hz स्मूद डिस्प्ले, 2,700 nits तक पीक ब्राइटनेस
रैम और स्टोरेज 8GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज 12GB रैम और 256GB स्टोरेज
कैमरा 50MP Octa PD wide camera, 12MP ultrawide camera, 10.5MP dual PD सेल्फी कैमरा 50MP Octa PD wide camera, 48MP Quad PD ultrawide camera, 10.5MP dual PD सेल्फी कैमरा
बैटरी 4,575mAh बैटरी, Extreme Battery Saver के साथ 72 घंटों तक बैटरी लाइफ 4,700mAh बैटरी, Extreme Battery Saver के साथ 100 घंटों तक बैटरी लाइफ
कलर Hazel, Mint, Rose, Obsidian Peony, Wintergreen, Porcelain, Obsidian

ये भी पढ़ेंः Google Pixel 9 Pro Fold नए डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च, क्या हैं सबसे महंगे फोल्डेबल स्मार्टफोन की खूबियां?

ये भी पढ़ेंः Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर और Gemini एडवांस के साथ हुए लॉन्च