Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Google सर्च पर बनाई जा सकेगी अब AI जनरेटेड इमेज, शब्दों से ऐसे क्रिएट कर सकते हैं मनचाही पिक्चर

Google Search For AI Image गूगल सर्च का इस्तेमाल अलग-अलग सवालों के जवाब के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। गूगल सर्च की मदद से अब एआई इमेज भी क्रिएट करवाए जा सकते हैं। जी हां गूगल के (Search Generative Experience) फीचर की मदद से ऐसा करना संभव होगा।दरअसल गूगल ने इस फीचर को अगस्त में पेश किया था।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 11:10 AM (IST)
Hero Image
Google सर्च पर बनाई जा सकेगी अब AI जनरेटेड इमेज, जानें कैसे

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल सर्च का इस्तेमाल अलग-अलग सवालों के जवाब के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। गूगल सर्च की मदद से अब एआई इमेज भी क्रिएट करवाए जा सकते हैं। जी हां, गूगल के (Search Generative Experience) फीचर की मदद से ऐसा करना संभव होगा।

दरअसल, गूगल ने इस फीचर को अगस्त में पेश किया था। पहले इस फीचर की मदद से केवल एआई जनरेटेड जवाबों को पाने में मदद मिल रही थी, अब फीचर यूजर के लिए एआई जनरेटेड इमेज क्रिएट कर सकेगा।

गूगल ने खुद दिखाया सैंपल वीडियो

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट (https://blog.google/products/search/google-search-generative-ai-october-update/) में डिस्क्रिप्शन पर बेस्ड एआई इमेज क्रिएट करने का एक सैंपल वीडियो भी पोस्ट किया है।

गूगल के (Search Generative Experience) फीचर के साथ इमेज क्रिएट करना बेहद आसान है। आप गूगल सर्च पर इमेज के लिए डिस्क्रिप्शन देने के साथ मनचाही इमेज क्रिएट करवा सकते हैं।

Google Search से ऐसे बनाएं एआई इमेज

  • सबसे पहले गूगल सर्च या फोन पर गूगल ऐप को ओपन करना होगा।
  • अब जिस तरह का इमेज चाहिए उसके बारे में टेक्स्ट टाइप करना होगा।
  • (ड्रॉ एन इमेज ऑफ रैबिट कुकिंग फूड, ड्रॉ एन इमेज ऑफ मैन सिंगिंग अ सॉन्ग जैसे डिस्क्रिप्शन दिए जा सकते हैं)
  • इसके बाद एंटर पर क्लिक करना होगा।
  • थोड़ा इंतजार करने के बाद गूगल सर्च रिजल्द में एक एआई जनरेटेड इमेज आपके सामने होगी।

एआई इमेज जनरेट करवाने के लिए जररूी बातें

  •  गूगल सर्च में (Search Generative Experience) का एक्सेस होने के साथ ही इमेज क्रिएट करवाया जा सकता है।
  • सर्च जनरेटिव एक्सपीरियंस फीचर के एक्सेस के लिए Search Labs को जॉइन करना होगा।
  • Google Labs (labs.withgoogle.com) में Google Search Labs वेट लिस्ट को ओपन कर नेक्स्ट पेज पर जॉइन बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • गूगल का यह फीचर गूगल ऐप पर टॉप लेफ्ट साइड पर बीकर आइकन की तरह नजर आता है।
  • इस बीकर आइकन पर टैप करने के बाद फीचर को ट्राई किया जा सकता है।