Move to Jagran APP

Har Ghar Tiranga: घर बैठे बैठे तिरंगा फहराए और भारत सरकार से Certificate भी प्राप्त करें, जानिए सरकार के इस अभियान को

Har Ghar Tiranga अभियान के तहत यूं तो पूरे देशभर में तिरंगा फहराया जा रहा है। लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि घर बैठे बैठे कैसे डिजिटल झंडा फहराकर आप सरकार से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2022 11:44 AM (IST)
Hero Image
Indian Flag Photo Credit- Ministry of Culture India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ पहल चलाई। प्रधानमंत्री की इस पहल को लोगों ने भी खूब सराहा और पूरे देश में गलियों से सड़कों तक सभी जगह तिरंगा ही नज़र आ रहा है। लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे बैठे डिजिटल झंडा फहराकर भारत सरकार से प्रमाण पत्र (Certificate) भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे फहराए डिजिटली झंडा

भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय ही आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान को चला रहा है। मंत्रालय ने इसके लिए एक अलग वेबसाइट बना रखी है। यहीं पर देशवासियों को वर्चुअली हमारा झंडा पिन करने का अवसर मिल रहा है।

  • सबसे पहले www.amritmahotsav.nic.in वेबसाइट पर जाएँ। अब यहां दिख रही slides से हर घर तिरंगा स्लाइड पर जाएँ।
  • इसके बाद Pin a Flag के बटन पर क्लिक करें। अब आप www.harghartiranga.com वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
  • यहां आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके साथ ही आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर भी झंडे के साथ यहां लगा सकते हैं।
  • इसके बाद आप को अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए, लोकेशन एक्सेस को Allow करना होगा।
  • अब आपकी लोकेशन पर राष्ट्रीय ध्वज पिन करने के लिए पेज खुल जाएगा। यहां गेरुए (Saffron) रंग का एक Pin बटन दिखाई देगा, जिसे पर आपने क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही एक छोटी विंडो में लिखा हुआ आएगा Congratulations ! Your flag has been pinned. इसके नीचे Download Certificate भी लिखा होगा।
  • अंत में आपको Download Certificate पर क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है।

तिरंगे के साथ सेल्फी कैसे लगाएं

हर घर तिरंगा अभियान में वेबसाइट पर आप तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको www.harghartiranga.com वेबसाइट पर जाना है।

  • अब यहां Upload Selfie With Flag बटन के पर क्लिक करना है।
  • फिर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, यहां आपको अपना नाम लिखना है।
  • इसके बाद वहां अपनी सेल्फी अपलोड करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें। यहां आपका का पूरा हो जाएगा।