WhatsApp और SMS पर आने वाले इन मैसेज को गलती से भी न करें क्लिक, एक सेकेंड में फोन हो जाएगा हैक
WhatsApp and SMS Fake Message रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 82% भारतीयों ने ऐसे फर्जी मैसेज पर क्लिक किया है या उनके झांसे में आ गए हैं। इन मैसेज का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल द्वारा डिवाइस को हैक करने या पैसे चुराने के लिए किया जाता है। यहां 7 ऐसे खतरनाक मैसेज हैं जिन पर आपको कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 05:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने हाल ही में अपना ग्लोबल स्कैम मैसेज स्टडी जारी किया है। रिपोर्ट में स्मार्टफोन यूजर को चेतावनी दी गई है और 7 खतरनाक मैसेजों की लिस्ट दी गई है। इन मैसेज का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल द्वारा डिवाइस को हैक करने या पैसे चुराने के लिए किया जाता है। ये मैसेज आपको SMS और WhatsApp पर भेजे जाते हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 82% भारतीयों ने ऐसे फर्जी मैसेज पर क्लिक किया है या उनके झांसे में आ गए हैं। इसका दावा है कि भारतीयों को प्रतिदिन ईमेल, टेक्स्ट या सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 12 फर्जी मैसेज या स्कैम मैसेज प्राप्त होते हैं। यहां 7 ऐसे खतरनाक मैसेज हैं जिन पर आपको कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
गिफ्ट वाले मैसेज
कई बार आपको भी ऐसे मैसेज मिले होंगे जिनमें iPhone या कोई कार जितने का दावा किया जाता है। ऐसे मैसेज 99% स्कैम मैसेज होते हैं जो स्कैमर्स द्वारा भेजे जाते हैं। स्कैमर्स ऐसे मैसेज भेजकर यूजर को लालच देते हैं और जब कोई यूजर इस पर क्लिक करता है तो उसके अकाउंट से प्राइवेट डिटेल से पैसे चोरी कर लिए जाते हैं।
फर्जी नौकरी या ऑफर वाले मैसेज
यह एक और खतरनाक मैसेज है। याद रखें, नौकरी के ऑफर कभी भी वॉट्सऐप या SMS पर नहीं आते। कोई भी पेशेवर कंपनी इन प्लेटफार्मों पर आपसे कभी संपर्क नहीं करेगी, इसलिए यह एक स्कैम है। इसलिए वॉट्सऐप या SMS पर आइए ऐसे जॉब ऑफर पर भरोसा न करें और न ही उस लिंक पर क्लिक करें।ये भी पढ़ें: Diwali के चमक कहीं पड़ न जाए फीकी! रहे सावधान ताक में स्कैमर्स , मिनटों में खाली कर जाएंगे आपका बैंक अकाउंट