Move to Jagran APP

इन 6 टिप्स को फॉलो कर यूजर्स अपने Facebook अकाउंट का रख सकते हैं सुरक्षित

सिक्योरिटी फर्म Upguard के अनुसार फेसबुक दो-बैच में यूजर्स के रिकार्ड्स को इकठ्ठा कर के थर्ड-पार्टी कंपनियों को दिया गया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 07 Apr 2019 07:11 PM (IST)
इन 6 टिप्स को फॉलो कर यूजर्स अपने Facebook अकाउंट का रख सकते हैं सुरक्षित
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। 2018 के बाद से सोशल मीडिया कंपनी Facebook एक के बाद एक किसी ना किसी विवाद में फंसती जा रही है। तब से लेकर आज तक Facebook के यूजर्स की प्राइवेसी पर सेंध मारने की कुछ-ना-कुछ खबरें आती रहती हैं। इससे कई मिलियन यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा पर हैकर्स का एक्सेस हुआ है। अब एक और नया स्कैम सामने आया है।

सिक्योरिटी फर्म Upguard के अनुसार, दो-बैच में यूजर्स के रिकार्ड्स को इकठ्ठा कर के थर्ड-पार्टी कंपनियों को दिया गया है। 540 मिलियन से अधिक फेसबुक यूजर्स जो Amazon क्लाउड सेवा का इस्तेमाल कर रहे थे, उन पर इसका प्रभाव पड़ा है। सेकंड सेट के रिकार्ड्स को Pool App द्वारा कलेक्ट किया गया है जिससे 22,000 पासवर्ड सुरक्षा के घेरे से बाहर आ गए हैं। इसके रिस्पांस में Facebook का कहना है की कंपनी की पालिसी डाटा को पब्लिक डेटाबेस में स्टोर करने से बचती है और कंपनी Amazon के साथ इसे रिमूव करने के लिए काम कर रही है।

लेकिन इस खबर से भी ज्यादा जरुरी है की आपको हम कुछ स्टेप्स की याद दिला दें। इससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं की आपका अकाउंट सुरक्षित रहे। अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आप ये काम कर सकते हैं:

  • अपने फेसबुक पासवर्ड को ऑनलाइन कहीं भी अन्य जगह पर इस्तेमाल ना करें
  • सबसे आम लेकिन सबसे जरुरी...अपना पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें।
  • पासवर्ड में आम शब्द या अपने नाम का इस्तेमाल करने से बचें। आपका पासवर्ड थोड़ा कठिन होना चाहिए।
  • एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल करें
  • सुनिश्चित करें की आपके ईमेल अकाउंट सुरक्षित है।
  • अगर अपना कंप्यूटर किसी से शेयर करते हैं या किसी और के कंप्यूटर पर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा लॉग-आउट करना ना भूलें।
  • अपने कंप्यूटर पर एंटी-वायरस का इस्तेमाल करें
  • किसी भी चीज को क्लिक या डाउनलोड करने से पहले देख लें कहीं वो संदिग्ध लगे तो क्लिक या डाउनलोड ना करें।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

यह भी पढ़ें:

Lenovo K6 Enjoy ट्रिपल रियर कैमरा और Android 9 Pie के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BSNL को मिला IFMC लाइसेंस, अब फ्लाइट में भी मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

मात्र ₹ 99 में मिलेगा Apple Music सब्सक्रिप्शन, Spotify को मिली कड़ी टक्कर