प्रीमियम Smartwatch खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, एक भी फीचर नहीं करेंगे मिस
बाजार में कई कीमत में ढेरों स्मार्टवॉच के ऑप्शन मौजूद हैं। बजट स्मार्टवॉच के अलावा Premium Smartwatch ऐसी चीज है जिसपर हम ज्यादा पैसे खर्च करते हैं। यहां कुछ बातें बताई गई हैं जिसे आप प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने से पहले ध्यान में रख सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण )
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 09 Apr 2023 09:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में सबके हाथ में स्मार्टवॉच आ गई है। एक जमाना था जब इसे लग्जरी मन जाता था लेकिन अब ये सरे यूजर के लिए हर बजट वाली कीमत में आराम से मिल जाती है। Apple और Samsung जैसे ब्रांड ज्यादा कीमतों में बेहतर फीचर वाली स्मार्टवॉच पेश करते हैं।
प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने के लिए आपको पैसे भी ज्यादा देने पड़ते हैं। हम आपको 5 ऐसी बड़ी बातें बताने वाले हैं, जिसे आप प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने से पहले ध्यान में रख सकते हैं।
1.ओएस कम्पेटिबिलिटी
प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदते समय ओएस कम्पेटिबिलिटी जरूर चेक कर लें। बजट स्मार्टवॉच के विपरीत, जिनका इस्तेमाल Android और iOS दोनों स्मार्टफोन के साथ किया जा सकता है। Apple और Samsung जैसी कंपनियां प्रीमियम स्मार्टवॉच का इस्तेमाल केवल उनके स्मार्टफोन के साथ ही किया जा सकता है।
इसलिए, यदि आपके पास आईफोन है, तो एपल वॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इसी तरह, यदि आपके पास एक Android फोन है, तो आप WearOS वाली स्मार्टवॉच चुन सकते हैं, जिसका इस्तेमाल अधिकांश Android स्मार्टफोन के साथ किया जा सकता है।
2.ऐप सपोर्ट
स्मार्टवॉच पर विचार करते समय ऐप सपोर्ट भी प्राइमरी फोकस होना चाहिए। अभी, वेयरओएस और वॉचओएस वाली स्मार्टवॉच में सबसे अधिक थर्ड-पार्टी ऐप का सपोर्ट है। इसलिए आप Apple या WearOS को सपोर्ट करने वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान करें।