Move to Jagran APP

WhatsApp के ये सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, बस ऑन करना होगा ये सेटिंग

WhatsApp Trick वाट्सऐप स्टेटस देखने के लिए हम अक्सर स्टेटस टैब का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कुछ और तरीकों से भी वाट्सऐप स्टैटस को देख सकते हैं। अगर आप वेब पर वाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कुछ आसान स्टेप को फालो कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 30 Sep 2023 05:38 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp स्टेटस देखने के लिए ये तरीके आएंगे काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp लगभग 2 बिलियन एक्टिव यूजर आधार के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। कंपनी अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर को पेश करती रहती है। वॉट्सऐप स्टेटस फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक के समान है और आपको टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और जीआईएफ अपडेट शेयर करने की अनुमति देता है जो 24 घंटों के बाद गायब हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ और तारीकें बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देख सकते हैं।

वॉट्सऐप Read Receipts को करें बंद

रीड-रिसीप्ट को बंद करने से न केवल आपकी चैट में ब्लू टिक बंद हो जाएंगे बल्कि आप किसी का भी स्टेटस देख सकेंगे। हालांकि, रीड-रिसीप्ट को बंद करने के बाद आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर व्यूज भी नहीं देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें: एंड्रॉइड फोन में गलती से डिलीट हुए ऐप्स को ऐसे करें रीस्टोर, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

इसके लिए आपको अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और ऊपरी दाएं कोने पर तीन-बिंदु मेनू पर टैप करके सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। अब आपको अकाउंट्स पर क्लिक करके प्राइवेसी पर टाइप करना पड़ेगा। अब Read Receipts के लिए टॉगल को ऑन करना होगा।

प्राइवेट मोड करें ऑन

सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और स्टेटस को अपडेट होने दें। अब अपने फोन में वाईफाई या मोबाइल डेटा बंद कर दें और वह स्टोरी खोलें जिसे आप देखना चाहते हैं। यदि आप वॉट्सऐप डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्राइवेट मोड पर स्विच करें और वेब के लिए अपना वॉट्सऐप खोलें।

फाइल मैनेजर का करें इस्तेमाल

एंड्रॉइड यूजर के लिए वॉट्सऐप स्टोरीज देखने का एक और तरीका है। आप वॉट्सऐप फ़ोल्डर में सेव किये गए अपने सभी वॉट्सऐप मीडिया तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए फ़ाइल मैनेजर > इंटरनल स्टोरेज > WhatSapp > मीडिया खोलें। अब 'Status' नाम का फोल्डर खोलें। इस फोल्डर में आप वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट्स द्वारा शेयर की गई इमेज या वीडियो देख पाएंगे।