ये हैं 2023 के 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन पासवर्ड, Password बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
10 Most Common Passwords हाल ही में नॉर्डपास ने सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जिसे काफी आसानी से क्रैक किया जा सकता है। ये पासवर्ड काफी ज्यादा आसान हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैं। इस साल उसकी लिस्ट में से लगभग 70 प्रतिशत पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक या हैक किया जा सकता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। आजकल हमारे इतने सोशल मीडिया अकाउंट हो गए हैं कि हमें उनके लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो गया है। कई यूजर अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए एक जैसा ही पासवर्ड रख लेते हैं ताकि उन्होंने पासवर्ड याद रखने कि झंझट खत्म हो गया है। लेकिन ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसे आसान और एक जैसे पासवर्ड को हैक करना और क्रैक करना काफी आसान होता है।
हाल ही में नॉर्डपास ने सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जिसे काफी आसानी से क्रैक किया जा सकता है। ये पासवर्ड काफी ज्यादा आसान हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैं। नॉर्डपास कि रिपोर्ट के मुताबिक इस साल उसकी लिस्ट में से लगभग 70 प्रतिशत पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक या हैक किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 10 कॉमन पासवर्ड
- 123456
- admin
- 12345678
- 12345
- password
- Pass@123
- 123456789
- Admin@123
- India@123
- admin@123
रिसर्च में हुआ खुलासा
साइबरन्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के अनुसार, 2023 में टॉप 10 सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड में 123456, 123456789, क्वर्टी, पासवर्ड, 12345, क्वर्टी123, 1q2w3e, 12345678, 111111 और 1234567890 जैसे कोड शामिल हैं। रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि पासवर्ड उतने ही सरल हैं जितने बताए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Honor 100 Series का फर्स्ट लुक आया सामने, 100W फास्ट चार्जिंग को करेगा सपोर्ट, मिलेगा तगड़ा कैमरा
इन पासवर्ड को आसानी से एक सेकेंड के भीतर हैक किया जा सकता है। नॉर्डपास की रिसर्च से पता चला है कि स्ट्रीमिंग अकाउंट के लिए सबसे कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। बिजनेस अकाउंट के लिए सबसे ज्यादा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।