Holi 2024: होली पर भूल कर भी न करें इस सेटिंग का इस्तेमाल, मुश्किल हो जाएगा Smartphone पर काम
Smartphone Care On Holi कल होली खेलने का प्लान बना रहे हैं तो स्मार्टफोन को लेकर कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाना जरूरी है। फोन की लॉक सेटिंग को लेकर एक छोटी सी गलती की वजह से डिवाइस का इस्तेमाल मुश्किल हो सकता है। होली के दिन फोन को लॉक करने के लिए पिन पैटर्न और पासवर्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 25 मार्च 2024 को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। अगर आप भी होली खेलने की तैयारी में हैं तो स्मार्टफोन का खास ख्याल रखा जाना भी जरूरी है।
स्मार्टफोन जैसे गैजेट को पानी और रंगों की वजह से नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो फोन का इस्तेमाल होली पर भी दूसरे दिनों जैसे किया जा सकता है।खास कर फोन पर लॉक लगाने को लेकर सेटिंग को बदलने की जरूरत पड़ सकती है।
होली पर बदलें फोन लॉक की सेटिंग
फोन को लॉक करने के लिए पिन, पासवर्ड, पैटर्न, फेसलॉक और फिंगरप्रिंट की सुविधा मिलती है। हर स्मार्टफोन यूजर अपनी-अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक किसी एक तरीके का इस्तेमाल करता है।
हालांकि, होली के मौके पर फोन पर एक खास लॉक सेटिंग आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। यह लॉक सेटिंग फिंगरप्रिंट है।