Move to Jagran APP

Holi 2024: होली पर भूल कर भी न करें इस सेटिंग का इस्तेमाल, मुश्किल हो जाएगा Smartphone पर काम

Smartphone Care On Holi कल होली खेलने का प्लान बना रहे हैं तो स्मार्टफोन को लेकर कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाना जरूरी है। फोन की लॉक सेटिंग को लेकर एक छोटी सी गलती की वजह से डिवाइस का इस्तेमाल मुश्किल हो सकता है। होली के दिन फोन को लॉक करने के लिए पिन पैटर्न और पासवर्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Holi 2024: होली पर भूल कर भी करें इस सेटिंग का इस्तेमाल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 25 मार्च 2024 को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। अगर आप भी होली खेलने की तैयारी में हैं तो स्मार्टफोन का खास ख्याल रखा जाना भी जरूरी है।

स्मार्टफोन जैसे गैजेट को पानी और रंगों की वजह से नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो फोन का इस्तेमाल होली पर भी दूसरे दिनों जैसे किया जा सकता है।

खास कर फोन पर लॉक लगाने को लेकर सेटिंग को बदलने की जरूरत पड़ सकती है।

होली पर बदलें फोन लॉक की सेटिंग

फोन को लॉक करने के लिए पिन, पासवर्ड, पैटर्न, फेसलॉक और फिंगरप्रिंट की सुविधा मिलती है। हर स्मार्टफोन यूजर अपनी-अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक किसी एक तरीके का इस्तेमाल करता है।

हालांकि, होली के मौके पर फोन पर एक खास लॉक सेटिंग आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। यह लॉक सेटिंग फिंगरप्रिंट है।

फिंगरप्रिंट लॉक सेटिंग न करें इस्तेमाल

होली के मौके पर हाथों में कलर्स लग जाते हैं। ऐसे में कलर लगे हाथ के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल नॉर्मल दिनों की तरह नहीं किया जा सकता है। बेहतर होगा अगर आप होली से पहले ही फोन की इस सेटिंग को बदल दें।

ये भी पढ़ेंः Holi 2024 WhasApp Stickers: कलरफुल स्टीकर्स और GIF के साथ और भी मजेदार होगी होली, दोस्तों-रिश्तेदारों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं

होली पर फोन को ऐसे रखें लॉक्ड

हालांकि, फोन हर स्मार्टफोन यूजर के लिए एक प्राइवेट डिवाइस है। ऐसे में फोन को होली के दिन अनलॉक भी नहीं छोड़ सकते हैं।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए फोन पर पिन, पासवर्ड या पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसलॉक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। कलर लगे फेस के साथ फोन आपको आपकी आंखों से पहचान सकता है।

हालांकि, ज्यादा सावधानी बरतने की स्थिति में फोन पर फेसलॉक का इस्तेमाल करने से भी बचें। इसके अलावा, फोन को छूने से पहले डिवाइस को जिप लॉकर पाउच में रख सकते हैं। ताकि, फोन कलर और पानी से खराब न हो।