Move to Jagran APP

Holi का मजा न बन जाए सजा, पानी में भीग जाए iPhone तो Apple की सलाह पर तुरंत करें ये काम

Holi 2024 होली रंगों का त्योहार है। हालांकि रंगों के साथ यह पानी का भी त्योहार है। ऐसे में होली खेलते हुए आपका आईफोन ही भीग जाता है तो आप क्या करेंगे। दरअसल iPhone 7 और इसके बाद के डिवाइस वॉटर डस्ट रेजिस्टेंट हैं। हालांकि एपल अपने आईफोन यूजर्स को डिवाइस के भीगने को लेकर कुछ टिप्स जरूर देता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Fri, 22 Mar 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Holi का मजा न बन जाए सजा, पानी में भीग जाए iPhone तो तुरंत करें ये काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: होली खेलने का प्लान बना रहे हैं और गलती से आपका आईफोन भीग जाता है तो ऐसे समय में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो आईफोन पानी में भीगने के बाद भी ठीक से इस्तेमाल किया जा सकता है।

पहले तो यही बता दें, कि एपल के iPhone 7 और इसके बाद के डिवाइस वॉटर, डस्ट रेजिस्टेंट होते हैं।

हालांकि, आईफोन को लेकर कोई नुकसान न हो इस बात का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है।

अब सवाल ये आता है कि होली खेलते हुए आईफोन भीग जाता है तो क्या करें। दरअसल, आईफोन के भीगने को लेकर एपल खुद अपने यूजर्स को कुछ खास टिप्स देता है।

भीग जाए आईफोन तो तुंरत करें ये काम

एपल के मुताबिक, इस स्थिति में इन बातों का ध्यान रखें-

  • अगर आपके आईफोन पर पानी के अलावा, कोई दूसरा लिक्विड गिर जाता है तो तुंरत इसे टैप वॉटर से साफ कर लें।
  • पानी से फोन को साफ करने के बाद इसे पोछने के स्टेप पर आना चाहिए। फोन को पोछने के लिए बिना लिंट वाले मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। फोन साफ करने के लिए लेंस क्लोथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सिम ट्रे खोलने जा रहे हैं तो पहले यह ठीक से चेक कर लें कि फोन पूरी तरह सूख गया हो।
  • फोन को सुखाने के लिए हथेली का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए यूएसबी सी कनेक्टर को नीचे की ओर ही रखें।
  • फोन गीला हो गया है तो इसे कुछ देर के लिए इस्तेमाल न कर हवा लगने वाली जगह पर रख कर छोड़ सकते हैं।
  • फोन को पंखे की हवा से भी सुखाने की कोशिश की जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः iPhone 17 को तगड़े डिस्प्ले के साथ लाने की तैयारी कर रहा Apple? स्क्रीन पर स्क्रैच लगने का खत्म हो जाएगा डर

आईफोन भीग जाए तो क्या न करें-

आईफोन भीग जाता है तो क्या नहीं करना है, इस बात का खास ख्याल देना चाहिए-

  • फोन को सुखाने के लिए किसी गर्म सोर्स का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।
  • इसके अलावा, आईफोन को सुखाने के लिए किसी तरह की कोई चीज भी डिवाइस में न इंसर्ट करें।
  • आईफोन के लाइटनिंग या यूएसबी सी कनेक्टर में रूंई या पेपर टॉवल डालने की कोशिश न करें।
  • आईफोन पानी में भीग गया है तो भूलकर भी डिवाइस सूखने तक इसे चार्जिंग पर न लगाएं।