Holi Gifting: होली पर अपने भाई-बहनों को दें खुशी का तोहफा, ये गैजेट्स हैं लिस्ट में शामिल
होली का त्यौहार बस कुछ दिन दूर है और ऐसे में हम अपने दोस्तों और परिवार वालों को बेहतरी तोहफा देकर खुश कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास तोहफों के बारे में बताएंगे। इसमें स्पीकर स्मार्टफोन और लैपटॉप भी शामिल है।आप इन्हें ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में होली के त्यौहार की रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों, भाई-बहन या माता-पिता की खुशियों में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आप उनको इस त्यौहार कुछ गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुश्किल को आसान करने के लिए हमने कुछ किफायती ऑप्शन लाए हैं।
इस लिस्ट में कई बड़े ब्रांड्स है, जिसमें एलिस्टा, नोकिया और Sony शामिल है। यहां हम होली के लिए बेस्ट गिफ्ट जैसे कि स्पीकर, स्मार्टफोन और लैपटॉप को लिस्ट किया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
एलिस्टा ELS-MusiStrom 1600 ब्लूटूथ स्पीकर
- Elista ELS-MusiStrom एक ब्लूटूथ स्पीकर है। ये एक कॉम्पैक्ट और वायरलेस स्पीकर है, जो 8W + 8W (16W) कुल पावर आउटपुट देता है।
- इसमें 6.5 इंच का हाई-फाई स्पीकर है, जो हर बेहतरीन साउंड क्वालिटी होती है।
- आपको बता दें कि इसमें ELS-MusiStrom 1600 एक बार चार्ज करने पर 70-80% वॉल्यूम पर 5 घंटे तक लगातार है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 और USB, टीएफ, औक्स, एफएम रेडियो और टीडब्ल्यूएस सहित मल्टी-कनेक्टिविटी मोड है।
- इसे तीन कलर ऑप्शन -काले, नीले और लाल में आता है। इस डिवाइस की कीमत केवल 2,199 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Lava O2 vs Realme C53: कैमरा से लेकर बैटरी तक, यहां जानें आपके लिए कौन है बेहतर
Nokia G42 5G
- नोकिया G42 5G को हाल भारत में लॉन्च किया गया, जो तीन कलर ऑप्शन - सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल में उपलब्ध है। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरे सेटअप मिलता है।
- इसको तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा रहा है, जिसमें - 6GB/128GB, 11GB/128GB, और 16GB/256GB है , जिसमें वर्चुअल रैम भी शामिल है।
- ये फोन अमेजन, एचएमडी वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर बेहद किफायती कीमत में मिल सकते हैं।
Sony SRS-XV500 वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर्स
- Sony SRS- XV-500 का स्पीकर होली पार्टी के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। इसमें आपको 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ और IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।
- ये एक बेस्ट ऑप्शन है, जो आपको बेहतर साउंड क्वालिटी देता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये हैं। मगर ये एक शानदार ऑप्शन है।
HP ChromeBook 15.6
- अगर आप अपने भाई या बहन को बेहतरीन तोहफा देना चाहते हैं तो एचपी क्रोमबुक 15.6 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक शक्तिशाली और किफायती लैपटॉप है, जो GenZ की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- इस डिवाइस में इंटेल सेलेरॉन N4500 प्रोसेसर और एक इमर्सिव 15.6 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है।
- बैटरी की बात करें तो इसे लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जो आपको पूरे दिन कनेक्टेड रखती है।
- इस डिवाइस की कीमत 28,999 रुपये की शुरु होती है।