Move to Jagran APP

खराब मैमोरी कार्ड को मात्र 2 मिनट में इन ट्रिक्स से फ्री में करें ठीक

आज हम आपको बताएंगे कि अपने खराब मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक कर सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 26 Jun 2017 11:55 AM (IST)
खराब मैमोरी कार्ड को मात्र 2 मिनट में इन ट्रिक्स से फ्री में करें ठीक

नई दिल्ली (जेएनएन)। कई बार ऐसा होता है कि आपके मैमोरी कार्ड से आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है। उन डिलीट हुए डाटा को रिकवर करना भी काफी मुश्किल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके मैमोरी से कैसे डाटा डिलीट होता है? आपको बता दें कि, ऐसा आपके फोन में वायरस आने की वजह से होता है। मैमोरी कार्ड के खराब होने या करप्ट होने की मुख्य वजह एंड्रायड मोबाइल में वायरस होता है। ऐसे में आज हम आपको बाताएंगे कि आप अपने मैमोरी कार्ड को कैसे ठीक करे।

मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर से करें कनेक्ट:

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगाए। इसके बाद मैमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके बाद ड्राइव जांच करें जो आपके मैमोरी कार्ड की लोकेशन दिखा रही है। अब मैमोरी कार्ड में राइट क्लिक करें और प्रॉपर्टीज ऑप्शन में जाएं। आपको फॉरमेट ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद फॉरमेट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप बॉक्स सामने आएगा, जो फाइल सिस्टम फैट नाम से होगा।

Image result for memory card to computer

अब इसमें स्टार्ट बटन पर क्लिक करें लेकिन यह ध्यान रहें कि क्विक फॉरमेट ऑप्शन को चेक न करें। उसे खाली ही छोड़ दें। अब आपके मैमोरी कार्ड को चेक करें कि वो काम कर रहा है या नहीं। इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका मैमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा।

इसके साथ ही आप एक और तरीके से अपने मैमोरी कार्ड को ठीक कर सकते हैं

1. मैमोरी कार्ड को कंप्यूटर में कनेक्ट कर के Ctrl+R प्रेस कर RUN कमांड को ओपन करें।

2. इसके बाद इसमें CMD टाइप कर एंटर करें। अब अपने मैमोरी कार्ड का नाम उसमे डालें, जैसे की अगर ड्राइव का नाम L: है तो L: टाइप जाकर एंटर करें।

3. इसके बाद Format L: टाइप कर एंटर करें।

4. इसके प्रक्रिया की बाद आपको एक कन्फर्मेशन के लिए मेसेज आएगा। अब इसमें Yes के लिए Y या No के लिए N दबाएं।

5. अब Y पर क्लिक करने के बाद फाइल फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगा। अब आपका मैमोरी कार्ड सही हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

यात्री अब घर बैठे ही बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

ट्राई ने लॉन्च की MyCall एप, अब कॉल क्वालिटी की रेटिंग कर सकेंगे उपभोक्ता

5 एंड्रायड गेम जो साल 2017 में टॉप पर रहे, सुपर मारियो की डिमांड सबसे ज्यादा