Rishabh Pant Accident: दुर्घटना के बाद आपकी जान बचा सकते हैं iPhone और Apple Watch
Apple अपने यूजर्स को हर तरह से सुरक्षित रखने की कोशिश करता रहता है। चाहे वह भीषड़ एक्सीडेंट की ही संभावना क्यों ना हो। नए आईफोन और ऐपल वॉच में क्रैश डिटेक्शन फीचर होता है जो आपकी एक्सीडेंट की स्थिति में मदद करता है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 30 Dec 2022 04:37 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिली है कि उनकी गाड़ी में आग भी लग गई थी। लेकिन सौभाग्य से वह गाड़ी से बाहर आने में सफल रहे। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है । ऐसी स्थिति में अगर आपके पास आईफोन या ऐपल वॉच है, तो ये आपकी मदद कर सकते हैं और सही समय पर इमरजेंसी सर्विस को सूचना दे सकते हैं। अब सवाल है कैसे?
कैसे काम करता क्रैश डिटेक्शन फीचर
ऐपल ने अपने iPhone 14, iPhone 14 pro, Watch Series 8 और Apple Watch SE (2nd generation) में एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसे गंभीर कार दुर्घटनाओं का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे क्रैश डिटेक्शन फीचर करते हैं। यानी कि अगर आपका कभी एक्सीडेंट जैसे कि फ्रंट-इम्पैक्ट, साइड-इफ़ेक्ट, रियर-एंड टक्कर, और रोलओवर होता है तो यह आपकी सहायता करेगा।
बता दें इसमें सेडान, मिनीवैन, एसयूवी, पिकअप ट्रक और अन्य यात्री कारें शामिल हैं। जब एक गंभीर कार दुर्घटना का पता चलता है, तो आपका iPhone या Apple वॉच अलार्म बजाता है और अलर्ट दिखाता है। आपके iPhone और Apple वॉच गंभीर कार दुर्घटनाओं का पता लगा सकते हैं।
मान लीजिए आप किसी एक्सीडेंट का शिकार होते हैं और आप स्क्रीन नहीं देख पा रहे हैं, तो स्क्रीन एक एमरजेंसी कॉल स्लाइडर दिखती है और 20 सेकेंड के टाइमर के बाद आपका फोन आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर सकता है।
यह भी पढ़ें- अब उड़कर आएगा आपका पार्सल, इस कंपनी ने शुरू की ड्रोन डिलीवरी सर्विस वहीं अगर आपके पास केवल आपकी वॉच है, तो उसकी स्क्रीन एक आपातकालीन कॉल स्लाइडर दिखताा है। यह 20 सेकेंड के टाइमर के बाद आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर सकती है। यानी अगर आप 20 सेकंड के अंदर इस अलर्ट को बंद नहीं करते हैं तो ये ऑटोमेटिकली आपातकालीन सर्विस को कॉल करता है।