आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम का हो रहा इस्तेमाल, इस सरकारी पोर्टल की मदद से सेकेंडों में मिलेगी जानकारी
कई बार ऐसे केस देखे जाते हैं जिनमें किसी आधार कार्ड पर कोई दूसरा ही व्यक्ति सिम चला रहा होता है। इतना ही नहीं आधार कार्ड वाले व्यक्ति को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती कि उसके आधार पर कितनी सिम चलाई जा रही हैं। यही स्थिति एक बड़ी परेशानी का रूप ले लेती है जब किसी और के नाम पर ली गई सिम का गलत इस्तेमाल होता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 09:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार देखा जाता है कि किसी आधार कार्ड पर कोई दूसरा ही व्यक्ति सिम चला रहा होता है। इतना ही नहीं, आधार कार्ड वाले व्यक्ति को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती कि उसके आधार पर कितनी सिम चलाई जा रही हैं।
यही स्थिति एक बड़ी परेशानी का रूप ले लेती है जब किसी और के नाम पर ली गई सिम का गलत इस्तेमाल होने लगता है।
आपकी आईडी पर कितनी सिम हैं एक्टिव
हर व्यक्ति को उसके आधार कार्ड पर एक्टिव सिम की जानकारी रहे, इसके लिए सरकार की ओर से संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) की सुविधा पेश की गई है। मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकता है कि उसके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं।
आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, ऐसे चलेगा पता
सिम कार्ड की जानकारी के लिए दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) का इस्तेमाल करना होगा-- सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब यहां अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
- कैप्चा कोड को फिल करना होगा।
- अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- इस ओटीपी को ब्लैंक बॉक्स पर फिल करना होगा।
- अब आपके डिवाइस स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर Mobile numbers registered in your name के आगे 1,2,3 नंबर लिखा नजर आएगा।
- इसी के साथ आपके नाम पर इस्तेमाल होने वाले नंबर 9198xxxx9939 के रूप में नजर आएंगे।