Move to Jagran APP

ChatGPT का Smartphone में भी कर सकते हैं इस्तेमाल, ऐसे काम करती है ये ट्रिक

AI Chatbot ChatGPT in smartphone AI Chatbot ChatGPT को बहुत से यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह एक फास्टेस्ट ग्रोइंग यूजरबेस सर्विस है। हालांकि अभी तक इस सर्विस के लिए किसी ऑफिशियल ऐप का एलान नहीं किया गया है। (फोटो- पेक्सल)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 16 Apr 2023 02:26 PM (IST)
Hero Image
How To Access AI Chatbot ChatGPT on your smartphone
 नई दिल्ली, टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने अभी तक पॉपुलर चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी के लिए ऑफिशियल ऐप का एलान नहीं किया है। चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है, क्योंकि चैटजीपीटी का इस्तेमाल केवल वेब वर्जन के साथ ही किया जा सकता है।

हालांकि, ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनकी मदद से इस चैटबॉट का इस्तेमाल यूजर अपने डिवाइस पर भी कर सकता है। आइए जानते हैं, हैंडसेट पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है-

आईफोन पर Siri नहीं, चैटजीपीटी करेगा काम

आईफोन पर Hey GPT की मदद से चैटजीपीटी से बातचीत की जा सकती है। फीचर के एनेबल होने पर ईमेल लिखने से लेकर कॉम्प्लेक्ट टॉपिक समझने तक मॉडल आपकी मदद कर सकता है। यह सिरी की वॉइस की तरह रिस्पॉन्ड करता है।

यूजर इस सेटिंग को (https://www.icloud.com/shortcuts/8bcc2979d6e34a3d90a48c3f77f96d68) से इन्स्टॉल कर सकते हैं।

WhatsApp पर ऐसे करें चैटजीपीटी का इस्तेमाल

चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए BuddyGPT की सुविधा यूजर्स को मिलती है। BuddyGPT की मदद से यूजर वॉट्सऐप के अलावा टेलीग्राम पर भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(https://api.whatsapp.com/send/?phone=351915233853&text&type=phone_number&app_absent=0) से इन्स्टॉल किया जा सकता है। बता दें, BuddyGPT पर एक महीने के लिए केवल 15 ही मैसेज फ्री में भेजे जा सकते हैं।

हर ऐप के लिए काम करेगा चैटजीपीटी

चैटजीपीटी का इस्तेमाल किसी भी ऐप के लिए किया जा सकता है। इसके लिए SwiftKey keyboard काम में आता है। इस कीबोर्ड को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

डाउनलोड करने के बाद ऐप को input method के लिए सेट करना होगा।

Microsoft के चैटजीपीटी ऐप का कर सकते इस्तेमाल

Microsoft के ऑल-इन वन सर्च ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। new Bing AI जीपीटी-4 पर बेस्ड है। इस ऐप को एंड्रॉइड और एपल डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है।जीपीटी-4 से चैट करने के लिए बॉटम टूलबार में बिंग लोगो पर क्लिक करना होगा।