Move to Jagran APP

Windows PC पर बिना थर्ड पार्टी Apps के खोलें Android फोन की फाइल, वायर कनेक्ट किए बगैर हो जाएगा काम

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज इनसाइडर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के साथ एंड्रॉइड फोन की फाइल्स को Windows 11 PC पर बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के एक्सेस कर सकते हैं। इस नए फीचर के साथ यूजर्स एंड्रॉइड फोन की फाइल्स को न सिर्फ ओपन कर सकते हैं बल्कि फाइल्स ब्राउज करने के अलावा कॉपी रिनेम मूव और यहां तक की डिलीट भी कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 28 Jul 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Windows PC पर बिना थर्ड पार्टी Apps के खुल जाएंगी एंड्रॉइड फोन की फाइल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अब एंड्रॉइड फोन की फाइल्स को Windows 11 PC पर बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के एक्सेस कर सकते हैं। इस नए फीचर के साथ यूजर्स एंड्रॉइड फोन की फाइल्स को न सिर्फ ओपन कर सकते हैं, बल्कि फाइल्स ब्राउज करने के अलावा, कॉपी, रिनेम, मूव और यहां तक की डिलीट भी कर सकते हैं। अब सवाल ये कि विंडोज यूजर्स अपने पीसी में इस फीचर को इनेबल कैसे कर सकते हैं? इस आर्टिकल में विंडोज यूजर्स को इस नए फीचर को लेकर ही गाइड कर रहे हैं।

नए फीचर के लिए ये भी जरूरी

  • एंड्रॉइड फोन यूजर का फोन Android 11 या इससे ऊपर के ओएस पर रन करना जरूरी होगा।
  • फीचर के लिए जरूरी है कि यूजर Link to Windows app (version 1.24071 and higher) को एंड्रॉइड फोन में इंस्टॉल करे।
  • फीचर के लिए जरूरी है कि आपका पीसी Windows Insider Program के लिए रजिस्टर्ड हो और Windows 11 पर रन कर रहा हो। इसे किसी भी 4 Insider Channels में से किसी एक में चुना जाना चाहिए।
  • फीचर के लिए जरूरी है कि आप विंडोज का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हों।
  • फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉइड फोन को अपडेट करना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ेंः Android 15 Update: फोन में फिशिंग App का पता लगाना AI के साथ होगा आसान, Google Play Store का ये टूल आएगा काम

नया फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

Link to Windows app करें इंस्टॉल

  • सबसे पहले फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर आना होगा।
  • अब यहां Link to Windows ऐप सर्च कर इसे इंस्टॉल करना होगा।
Windows Insider Program करें जॉइन

  • अब सबसे पहले Windows Insider Program वेबसाइट पर आकर अपने पीसी को रजिस्टर्ड करें।
  • आपका पीसी Dev, Beta, Release Preview या Canary में से किसी एक में शामिल हो।
पीसी पर फीचर करें इनेबल

  • Windows 11 PC की सेटिंग ओपन करें।
  • Bluetooth & devices में Mobile Devices पर आएं।
  • अब Manage devices पर आएं।
  • पीसी को एंड्रॉइड फोन एक्सेस करने के लिए अलाउ करें।
  • फोन को फाइल एक्सप्लोरर में शो करने के लिए टॉगल करें।
एंड्रॉइड फाइल्स को एक्सेस करें

  • Windows 11 PC पर File Explorer ओपन करें।
  • अब आपको एंड्रॉइड फोन को एक्सेस करने का एंट्री पॉइंट दिखेगा।
  • अब यहां से फोन की फाइल को ब्राउज, ओपन, कॉपी, मूव, रिनेम या डिलीट कर सकते हैं।