Move to Jagran APP

स्पैम कॉलर कर रहे बार-बार परेशान, Airtel यूजर्स के लिए ये तरीका बनेगा समाधान

स्पैम कॉल्स और एसएमएस हर स्मार्टफोन यूजर की एक बड़ी परेशानी है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए यूजर अपने टेलीकॉम कंपनी की ही मदद ले सकता है। एयरटेल यूजर के लिए स्पैम कॉलर को ब्लॉक करने का एक तरीका बताने जा रहे हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 07 May 2023 08:52 AM (IST)
Hero Image
how to activate dnd service online and offline to block spam callers in airtel, Pic Courtesy- Jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हर स्मार्टफोन यूजर्स को दिनभर में कई ऐसे कॉल्स और एसएमएस आते हैं, जो बेफिजूल के होते हैं। कई बार तो यूजर किसी जरूरी मीटिंग में होता है और अचानक फोन की रिंग बज उठती है। ऐसे में कॉल रिसीव करने पर कॉल स्पैमर या अनजान यूजर का होता है तो यूजर का गुस्सा फूट पड़ना लाजमी है।

जरूरी और काम की कॉल न हो जाए मिस

इन स्पैम और अनजान कॉल्स से छुटकारा पाना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि हर अनजान नंबर को भी रिसीव करने से बचना मतलब कई बार काम की कॉल्स को मिस करना।

ऐसे में अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं तो एक ट्रिक काम आ सकती है। स्पैम कॉल्स ही नहीं, एसएमएस से भी छुटकारा मिल सकता है, इसी के साथ आपको जरूरी और काम की कॉल्स मिस होने का डर भी नहीं होगा।

स्पैम कॉलर्स को कहें इस ट्रिक से टाटा-बाय-बाय

स्पैम कॉलर्स से छुटकारा पाने के लिए आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद से ले सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें डीएनडी का ऑप्शन देती हैं। डीएनडी के जरिए स्पैम और बेफिजूल कॉलर्स से छुटकारा पाया जा सकता है।

ऑनलाइन तरीका ऐसे करेगा काम

  • ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट कर डीएनडी सर्विस को एक्टीवेट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले Airtel DND वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने पर स्क्रॉल डाउन कर Click Here पर क्लिक करना होगा।
  • यूजर को अपने नंबर की जानकारी देनी होगी। यहां Get OTP पर क्लिक करना होगा।
  • फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा।
  • स्क्रीन पर Stop All पर क्लिक करना होगा।

ऑफलाइन तरीका ऐसे करेगा काम

  • SMS के जरिए एक्टिवेट करें डीएनडी सर्विस
  • यूजर को एसएमएस के जरिए भी डीएनडी एक्टीवेट करने की सुविधा दी जाती है।
  • इसके लिए सबसे पहले एयरटेल नंबर से START 0 टाइप कर 1909 पर मैसेज सेंड करना होगा।
  • 1909 पर कॉल कर ऑटोमेटेड वॉयस रिकॉर्डर को फॉलो करना होगा। प्रॉसेस फॉलो करने के बाद डीएनडी एक्टीवेट हो जाएगा।