Reliance jio यूजर्स 4G से 5G में ऐसे करें माइग्रेट, इन आसान स्टेप को करें फॉलो
Activate Jio 5G in Smartphone आज हम आपको Jio सिम में 5G नेटवर्क एक्टिव करने का तरीका बताने वाले हैं। आप कुछ आसान से तरीके से अपने फोन में 5G नेटवर्क का मजा उठा सकते हैं। हालांकि जियो और एयरटेल दोनों ने पुष्टि की है कि 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नया सिम कार्ड खरीदना जरूरी नहीं है मगर 4जी सिम अपडेट होना चाहिए।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 18 Aug 2023 06:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद अब भारत में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं और कुछ शहरों में यह सर्विस लाइव हो गई है। फिलहाल टेलीकाम कंपनी एयरटेल और जियो के यूजर्स इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए 5जी फोन का होना भी जरूरी है।
हालांकि जियो और एयरटेल दोनों ने पुष्टि की है कि 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नया सिम कार्ड खरीदना जरूरी नहीं है, मगर 4जी सिम अपडेट होना चाहिए। आज हम आपको Jio सिम में 5G नेटवर्क एक्टिव करने का तरीका बताने वाले हैं। आप कुछ आसान से तरीके से अपने फोन में 5G नेटवर्क का मजा उठा सकते हैं।
एंड्रॉइड फोन पर Jio 5G कैसे एक्टिवेट करें
1. अपने फोन की सेटिंग में जाएं।2. वहां “Mobile network” विकल्प ढूंढें। इस पर टैप करें.
3. अगर आपका फोन दो सिम चला रहा है, तो Jio सिम चुनें और फिर 'Preferred Network Type' विकल्प पर टैप करें।4. यहां, 5G चुनें और आपका काम हो गया।