Google Pay में ऐसे बनाए एक से ज्यादा UPI ID, यहां जानें पूरा तरीका
बीते कुछ समय से ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल भारतीयों में काफी बढ़ गया है। UPI ऑनलाइन पेमेंट का जरूरी माध्यम है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Pay में एक और UPI ID जोड़ सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 06:36 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI ) ने 2016 में लॉन्च होने के बाद से भारत में डिजिटल भुगतान में भारी बढ़ोतरी हुई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा साझा किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस महीने में कुल 6579.63 करोड़ लेनदेन हुए। वहीं अगस्त 2022 में ये आंकड़ा 10,72,792.68 करोड़ रुपये और जुलाई के महीने में ये आंकड़ा 10,62,747 करोड़ रुपये थी।
आमतौर पर, भारत में कस्टमर्स के पास एक UPI ID होती है, जो ट्राजेक्शन को अधिक तेज़ी से सुविधाजनक बनाने के लिए कई बैंक अकाउंट से जुड़ी होती है। मजेदार बात यह है कि भारत में यूजर अपने बैंक अकाउंट के लिए अधिकतम चार UPI आईडी जोड़ सकते हैं। इन सभी यूपीआई आईडी को एक ही बैंक खाते से जोड़ा जा सकता है। यह भुगतान में देरी या विफलता को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही सर्वर के माध्यम से यूजर्स के लेनदेन को रूट करके भुगतान सफलता दर में सुधार करने में भी मदद करता है।
बता दें कि Google का UPI-आधारित भुगतान प्लेटफ़ॉर्म यानी Google Pay यूजर्स को भुगतान सेवा देने वाले बैंकों, जैसे SBI, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के माध्यम से अपनी UPI आईडी बनाने में सक्षम बनाता है। इसलिए, अगर आपको Google Pay में एक और UPI आईडी बनाना चाहते हैं, तो इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Google Pay में अतिरिक्त UPI ID कैसे बनाएं
- सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने Google pay खाते में साइन इन करें।
- फिर ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
- इसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप एक नई UPI आईडी जोड़ना चाहते हैं।
- अब ड्रॉप डाउन मेनू से मैनेज UPI आईडी पर टैप करें।
- फिर आप जो भी क्रिएट करना चाहते हैं तो उसके आगे प्लस आइकन चुनें।
- इसके बाद उस UPI आईडी से भुगतान करने के लिए खाता चुनें।
Google Pay में UPI आईडी कैसे खोजें
- सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें।
- इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
- फिर अपना बैंक खाता चुनें।
- इसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिसका UPI आईडी आप देखना चाहते हैं।
- बता दें कि मैनेज यूपीआई आईडी के तहत आपको UPI आईडी मिलेगा।