ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं Aadhaar Card, सिर्फ फॉलो करने होंगे कुछ जरूरी स्टेप
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद आपको एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपनी बायोमैट्रिक डिटेल देनी होगी। आधार नंबर जेनरेट होने में 30 से 180 दिन का वक्त लगता है। अप्लाई करते वक्त एक नंबर दिया जाता है जिससे आधार ऐप्लिकेशन को UIDAI की वेबसाइट पर ट्रैक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले यही मांगा जाता है। नया सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक में इसकी जरूरत पड़ती है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास यह डॉक्युमेंट हो और उसमें सभी जानकारी सही से अपडेट भी हो। बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि आधार कार्ड बनवाने का सही प्रोसेस क्या है। क्या आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाया जा सकता है? यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।
ऑफलाइन या ऑनलाइन
आधार कार्ड बनवाने के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके हैं, भले ही आप ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए अप्लाई करें, लेकिन फिर भी आपको नामांकन केंद्र पर जाना जरूरी होता है, लेकिन ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने से मुश्किलें कम हो जाती है और आपको एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर इंतजार नहीं करना पड़ता। साथ ही ऑफलाइन में थोड़ा टाइम लगता है। इसलिए आपको ऑनलाइन ही अपॉइंटमेंट ले लेनी चाहिए।
आधार कार्ड बनवाने का तरीका क्या है?
एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं
आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले एनरोलमेंट सेंटर पर जरूरी डॉक्युमेंट लेकर जाना होता है। UIDAI की साइट के जरिये आप अधिकृत एनरोलमेंट सेंटर के बारे में पता कर सकते हैं।ऑनलाइन बुक करें अपॉइंटमेंट
आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। साइट पर आपको 'माय आधार सेक्शन' में बुक एन अपॉइंटमेंट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है और अपना नजदीकी आधार सेंटर चुनना होता है। इसके बाद न्यू आधार के लिए अपाइंटमेंट लेने के लिए मोबाइल और कैप्चा फिल करके आगे बढ़ना होता है।
ओटीपी फिल करने के बाद डेट ऑफ बर्थ, स्टेट, शहर और आधार सेवा केंद्र का नाम भरना होता है। यहां आपको जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे। जिस दिन के लिए आप अपॉइंटमेंट बुक करेंगे। उस दिन आपको सेंटर पर जाकर अपनी बायोमैट्रिक डिटेल देनी होगी।
कितने दिन में पूरी होती है नामांकन प्रक्रिया
एक बार आपकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आधार नंबर जेनरेट कर दिया जाएगा। आधार अप्लाई करते वक्त एक वर्चुअल नंबर दिया जाता है, जिससे आधार ऐप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। आधार कार्ड बनने में कम से कम 30 दिन का समय लगता है, जो अधिकतम 180 दिन तक जाता है।