Move to Jagran APP

ईमेल से हो गए है परेशान तो इन टिप्स से करे उस ईमेल आईडी को ब्लॉक

हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए ई-मेल आईडी को ब्लॉक किया जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 02:00 PM (IST)
ईमेल से हो गए है परेशान तो इन टिप्स से करे उस ईमेल आईडी को ब्लॉक

नई दिल्ली। जीमेल का इस्तेमाल आप में से कई लोग करते होंगे। हो सकता है कि आपको जीमेल के बारे में कई बातें पता हों, लेकिन आज जो जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, वो आपमें से कई लोगों को नहीं पता होगी। क्या आप जानते है कि फेसबुक की तरह आप जीमेल पर किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं? जी हां, ये सच है। अगर आप किसी के बार-बार मेल करने से परेशान हो गए हैं, तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। इसी के चलते हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए ये काम बेहद आसान हो जाता है।

जीमेल पर इस तरह किसी को भी ब्लॉक:

पहला तरीका:

1- इसके लिए सबसे पहले आपको जीमेल ओपन करना होगा। अपना जीमेल अकाउंट साइन इन करें।

2- अब सबसे ऊपर जो सर्च बार दी गई है, उसी में एक छोटा सा arrow भी दिया गया है। उसपर क्लिक करें।

3- यहां एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें आपको उस व्यक्ति की मेल आईडी डालनी होगी, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद नीचे की तरफ दिए गए Create filter with this search पर क्लिक कर Delete It को चेक कर दें। इसके बाद Create filter पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से उस खास ईमेल आईडी से आने वाले मेल अपने आप ट्रैश फोल्डर में चले जाएंगे। आपको इन ईमेल के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और ये 30 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

दूसरा तरीका: जिस व्यक्ति का मेल आईडी ब्लॉक करना है, तो उसके मेल पर जाएं और रिप्लाई के साइड में दिख रहे डाउन arrow बटन पर क्लिक करें। इसके बाद fliter message like this पर क्लिक कर दें। इसके बाद जो पहले तरीका बताया है उसे फॉलो करें। Create filter with this search पर क्लिक कर Delete It को चेक कर दें। इसके बाद Create filter पर क्लिक कर दें।

यह भी पढ़े, 

रिलयांस जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान को इस तरह करें मुफ्त में एक्टिवेट

एंड्रायड फोन में इस तरह म्यूजिक के साथ प्ले कर सकते हैं लिरिक्स

जियो की यह फ्री सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी बिल्कुल मुफ्त, ऐसे उठाएं फायदा