Move to Jagran APP
Featured story

इंटरनेट इस्तेमाल करने से पहले तुरंत करें ये काम, इस लापरवाही की वजह से फोन में न हो जाए वायरस की एंट्री

इंटरनेट का इस्तेमाल गूगल के क्रोम ब्राउजर के साथ करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। क्या आपको भी इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ पॉप-अप ऐड्स नजर आते हैं? अगर हां तो इन ऐड्स को ब्लॉक किया जा सकता है। दरअसल क्रोम यूजर्स को पॉप-अप और रिडायरेक्ट ब्लॉक करने की सुविधा कंपनी की ओर से ही पेश की जाती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Tue, 02 Jul 2024 11:00 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 11:00 PM (IST)
इंटरनेट का संभल कर करना होगा इस्तेमाल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और अचानक एक अनचाहे ऐड की वजह से नई विंडो ओपन हो जाती है।

अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला हो सकता है।

क्यों आते हैं अनवॉन्टेड ऐड्स

दरअसल, गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने के दौरान अनवॉन्टेड ऐड्स और वेबसाइट का नए टैब में खुलने के कई कारण हो सकते हैं।

पॉप-अप ऐड्स की वजह ऐडवेयर या पीयूपी (potentially unwanted programs) हो सकते हैं। इस तरह के ऐड्स की वजह ब्राउजर एक्सटेंशन भी होता है।

पॉप-अप ऐड क्यों हो सकते हैं खतरनाक

दरअसल, इस तरह के पॉपअप ऐड और रिडायरेक्ट एक इंटरनेट यूजर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

  • इस तरह के ऐड में कई बार इस तरह का कंटेंट डिस्प्ले कर दिया जाता है, जो यूजर को असहज महसूस करवा सकता है।
  • इस तरह के पॉप ऐड्स के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यूजर अनजाने में एक संदिग्ध साइट पर पहुंच जाता है। कई बार इस तरह की वेबसाइट मालवेयर वाली भी हो सकती हैं।
  • पॉपअप ऐड्स की वजह से फोन में किसी तरह का ऐडवेयर या मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है। ऐसा यूजर की जानकारी के बिना हो सकता है।
  • पॉपअप ऐड्स और रिडायरेक्ट की वजह से इंटरनेट यूजर का पर्सनल डेटा कलेक्ट किया जा सकता है। ऐसे में प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः Alert! Google Chrome OS को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, अटैकर्स से बचने के लिए यूजर्स तुरंत करें ये काम

पॉप-अप और रिडायरेक्ट ऐसे करें ब्लॉक

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा।
  2. अब अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब Settings पर टैप करना होगा।
  4. अब नेक्स्ट Site Settings पर टैप करना होगा।
  5. स्क्रोल डाउन कर Pop-ups And Redirects का ऑप्शन नजर आने पर इस पर क्लिक करना होगा।
  6. इस ऑप्शन के आगे एक टॉगल नजर आएगा, इसे इनेबल करना होगा।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.