चोरी हुआ फोन ऐसे करें ब्लॉक, डिवाइस खोजने में संचार साथी पोर्टल आएगा आपके काम
अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार के वेब पोर्टल संचार साथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने से पहले जरूरी है कि आप अपने डिवाइस के खोने की पुलिस कम्प्लेन करवााएं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार के वेब पोर्टल संचार साथी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें, खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने से पहले जरूरी है कि आप अपने डिवाइस के खोने की पुलिस कम्प्लेन करवााएं।संचार साथी वेब पोर्टल पर खोए हुए फोन की पुलिस कम्प्लेन की सॉफ्टकॉपी को अपलोड करने की जरूरत होती है।
संचार साथी पोर्टल पर ऐसे ब्लॉक करवाएं फोन
- खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले सरकारी वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- अब Block your lost/stolen mobile पर क्लिक करना होगा।
- यहां खोए हुए स्मार्टफोन की डिटेल्स (mobile number, IMEI number, device brand और device model) शेयर करनी होगी।
- अब फोन खोने की जगह और तारीख को लेकर (city, district, state और date) जानकारी देनी होगी।
- अब स्मार्टफोन यूजर की जानकारी ( name, address, और email ID, ID proof) दर्ज करनी होगी।
- अब ओटीपी के लिए किसी दूसरे मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
- ओटीपी वेरिफाई करवाने के बाद declaration एक्सेप्ट कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
ब्लॉक के बाद अनब्लॉक का भी है ऑप्शन
संचार साथी वेबसाइट के साथ आप अपना फोन ब्लॉक करवा चुके हैं लेकिन अब फोन मिल चुका है तो फोन को अनब्लॉक करवा सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले https://ceir.sancharsaathi.gov.in/Home/index.jsp पर आना होगा।
- अब Unblock Found Mobile पर क्लिक करना होगा।
- यहां फोन की रिक्वेस्ट आईडी, फोन नंबर और अनब्लॉकिंग का रीजन बताना जरूरी होगा।