Move to Jagran APP

स्मार्टफोन में बस एक सेटिंग करते ही नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, जानें पूरा प्रोसेस

फेक और अनवांटेड कॉल्स से परेशान हैं तो आप अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करके इससे छुटकारा पा सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 11:43 AM (IST)
स्मार्टफोन में बस एक सेटिंग करते ही नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, जानें पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप भी फर्जी और प्रमोशनल कॉल्स से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स करके इन फर्जी कॉल्स से आजादी पा सकते हैं। आमतौर पर जब हम कुछ जरूरी काम कर रहे होते हैं तो ये कॉल्स हमें बहुत परेशान करते हैं। ज्यादातर लोग इस परेशानी का सामना करते हैं। आइए, जानते हैं इस फीचर को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोन ऐप को ओपन करें।
  • फोन ऐप में बाईं ओर मौजूद 3 डॉट टॉगल पर टैप करें
  • अब आप इसमें मोर ऑप्शन पर टैप करें
  • यहां आपको सेटिंग्स ऑप्शन दिखाई देगा, वहां टैप करें।
  • यहां पर आपको कॉलर आइडी और स्पैम फोल्डर का ऑप्शन मिलेगा। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स के मुताबिक यहां चुनाव करें। आपको बता दें कि कॉलर आइडी और स्पैम ऑप्शन डिफॉल्ट से इनेबल रहता है। अगर, आपके स्मार्टफोन में यह ऑप्शन डिसेबल है तो आप इसे यहां इनेबल करें।
आपको बता दें कि यह फीचर कुछ स्मार्टफोन और एंड्रॉइड वर्जन के साथ काम नहीं करता है। अगर, आप इस स्टेप्स के साथ काम नहीं करता है तो या तो आप ट्राई का डीएनडी 2.0 ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स को यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इसके अलावा आप यूजर्स का नंबर भी ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।

  • अब यहां आपको फोन का आइकन दिखेगा, उसपर टैप करें।

  • फोन आइकन पर टैप करते ही आपको रिजेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।

  • यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे- ब्लॉक हैरेशिंग कॉल्स, रिजेक्ट कॉल्स फ्रॉम अननोन नंबर्स और ब्लॉक अननोन या नल इंकमिंग कॉल्स का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • आपको यहां ब्लॉक हैरेशिंग कॉल्स को इनेबल करने के लिए उसपर टैप करना होगा।

  • इसपर टैप करते ही आप अपने हिसाब से कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें:

Youtube ने जोड़े नए फीचर्स, अब एंड्रॉइड पर भी मिलेगा डार्क मोड

गूगल के इस फीचर से, अंग्रेजी ग्रामर होगा पूरी तरह ठीक

वोडाफोन के ये 50 रुपये से कम वाले प्लान्स जियो पर पड़ेगें भारी, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा