Move to Jagran APP

ट्रेन टिकट जितने पैसे में इस दीवाली फ्लाइट से पहुंचे घर, गूगल का यह फीचर करेगा मदद

दीवाली के मौके पर अगर आपको ट्रेन टिकट नहीं मिली तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर आप फ्लाइट से भी घर जा सकते हैं। गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से सस्ते दाम में फ्लाइट बुक की जा सकती है। इस फीचर का कैसे इस्तेमाल करते हैं और कैसे यह हमारे लिए काम का है। आइए जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 25 Oct 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
सस्ते दाम में फ्लाइट बुक करने का तरीका
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर हर कोई घर जाना चाहता है, लेकिन कई बार ट्रेन टिकट न मिल पाने या महंगी टिकट होने की वजह से बहुत लोगों का यह सिर्फ सपना बनकर ही रह जाता है। अक्सर दीवाली या किसी दूसरे फेस्टिवल के मौके पर ट्रेन टिकट मिलती ही नहीं है। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए? इस स्थिति में कुछ लोग महंगी फ्लाइट टिकट लेकर घर के लिए निकल लेते हैं, लेकिन उनका क्या जो महंगी टिकट अफोर्ड नहीं कर सकते।

ऐसे लोगों के लिए गूगल का एक कमाल का फीचर है जिसकी मदद से आप सस्ते दाम में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं।

कौन-सा है गूगल का वह फीचर

  • सस्ती फ्लाइट टिकट तलाशने के लिए आपको गूगल Cheapest Flights फीचर का यूज करना है।
  • इसके लिए सबसे पहले गूगल सर्च बार में 'Cheapest Flights' सर्च करें।
  • अब यहां चुनें कि आप कहां से कहां जाना चाहते हैं। इसके बाद डिपार्चर और रिटर्न सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो दो ऑप्शन होंगे। पहला बेस्ट और दूसरा चीपेस्ट। जिस पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपकी डेस्टिनेशन के लिए उन फ्लाइट्स की लिस्ट आ जाएगी, जो कम कीमत में उपलब्ध हैं।
  • जिस फ्लाइट पर हम क्लिक करेंगे, उसकी डिटेल हमारे सामने आ जाएगी।
  • अब आप अपने लिए यहां से सस्ते दाम में फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

इस फीचर का इस्तेमाल करने से आपके कई फायदे होते हैं। पहला सभी अवेलेबल फ्लाइट्स की डिटेल और प्राइस की डिटेल आपको एक ही जगह मिल जाती है। यहां से आप सबसे सस्ती फ्लाइट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

डिस्काउंट कूपन्स

सस्ती फ्लाइट बुक करने में डिस्काउंट कूपन्स भी आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। कई टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इस तरह के कूपन देते हैं, जिन्हें आप टिकट बुक करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट करते वक्त इनके इस्तेमाल से आपकी कुछ पैसों की बचत हो सकती है।

एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम

एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम में शामिल होकर भी आप सस्ते दाम में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें कस्टमर्स को लॉयल्टी प्वॉइंट इकट्ठा करने होते हैं। 

सोशल मीडिया प्रमोशन

एयरलाइन कंपनियां सोशल मीडिया के जरिये सस्ती फ्लाइट का प्रमोशन करती हैं, जिनका आप लाभ उठाकर कम दाम में फ्लाइट बुक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- OnePlus यूजर्स की मौज! OxygenOS 15 अपडेट हुआ लॉन्च, फोन चलाने का मजा होगा दोगुना