Cheap Flight Tickets: ट्रेन से भी सस्ते में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस इन 5 आसान टिप्स को करें फॉलो
Cheapest Flight Ticket अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करवाना चाहते हैं हम आपको 5 ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 25 Mar 2023 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। समर वैकेशन आने वाल है और ऐसे में अगर आप कहीं अच्छी जगह घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। भीड़-भाड़ के और इस गर्मी के मौषम में ट्रेन से जाना काफी मुश्किल काम है। फ्लाइट के टिकट के दाम काफी ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से हम कई बार प्लेन की टिकट खरीदना अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन फ्लाइट की टिकट ट्रेन से भी सस्ते दाम में कर सकते हैं।
Incognito mode का करें इस्तेमाल
पहला और सबसे आसान तरीका है Incognito mode का इस्तेमाल करना। अधिकांश एयरलाइंस और ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ब्राउजर कुकीज के जरिए यूजर्स के सर्च पैटर्न और डेटा को ट्रैक करते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपने नई दिल्ली से वाराणसी के लिए फ्लाइट टिकट की तलाश की है और इसे बुक करने के लिए थोड़ी देर बाद लौटे हैं, तो संभावना है कि आपको अधिक कीमत दिखाई दे सकती है। ऐसा होने से रोकने के लिए, इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें या बुकिंग से पहले ब्राउज़र कुकीज़ हटा दें।
एयरलाइन वेबसाइटों से टिकट करें बुक
हमेशा नहीं, लेकिन कभी-कभी एयरलाइन वेबसाइटों के पास बेहतर ऑफ़र हो सकते हैं। उनमें से कई 'कैलेंडर व्यू' बुकिंग सिस्टम की पेशकश करते हैं जो उन दिनों की पहचान करने में मदद करता है जब टिकट तुलनात्मक रूप से सस्ते होते हैं। यह आपके द्वारा खोजी जा रही तारीखों के बीच कीमतों को स्कैन करने में मदद करती है।
माइक्रोसॉफ्ट एज कूपन
फ्लाइट टिकट ऑनलाइन बुक करते समय कुछ पैसे बचाने के लिए डिस्काउंट कूपन एक अच्छा तरीका है। हालांकि, उन्हें ढूंढना इतना आसान नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट एज में एक कूपन सुविधा है जो ऑटोमैटिक रूप से इंटरनेट को स्कैन करती है, समय और पैसा बचाने में मदद करती है। जब आप किसी रिटेलर साइट पर जाते हैं, तो उस साइट के लिए कोई कूपन उपलब्ध होने पर Microsoft एज आपको सचेत करेगा। आप एड्रेस बार में नीले शॉपिंग टैग पर क्लिक करके किसी भी समय कूपन की लिस्ट देख सकते हैं। चेकआउट के समय, आप किसी कोड को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।सार्वजनिक छुट्टियों पर टिकट खोजने से बचें
हमेशा संभव नहीं है, लेकिन कोशिश करें कि वीकेंड या सार्वजनिक छुट्टियों पर हवाई जहाज़ के टिकट की तलाश न करें। संभावना है कि वीकेंड में अधिक लोगों द्वारा खोज करने के कारण आपको कीमतें अधिक दिखाई देंगी।