Move to Jagran APP

सुपरफास्ट हो जाएगा पुराना Smartphone, बस ऑन करनी है ये सेटिंग; परफॉर्मेंस भी सुधरेगा

समय के साथ पुराने स्मार्टफोन की स्पीड काफी कम हो जाती है। जिसकी वजह से फोन हैंग होने लगता है। ऐसा हमारी कुछ गलतियों के कारण होता है। अगर पुराने फोन में कुछ छोटी-छोटी सेटिंग्स को इनेबल कर दिया जाए तो स्पीड काफी हद तक बूस्ट हो सकती है और परफॉर्मेंस भी सुधर जाएगा। यहां फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ अच्छे तरीके बताने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 18 Nov 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
पुराने फोन की स्पीड बढ़ाने में काम आएंगे ये तरीके
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आप कितना भी महंगा स्मार्टफोन खरीद लीजिये, लेकिन बीतते वक्त के साथ स्पीड स्लो हो ही जाती है। जिसके बाद नया फोन लेने का प्रेशर बढ़ने लगता है। हालांकि नया फोन लेने के बारे में विचार करने से पहले अगर आप पुराने फोन में ही कुछ सेटिंग्स को बदल लें, तो स्पीड पहले जैसी ही हो जाएगी।

आइए, जानते हैं उन तौर-तरीकों के बारे में जो आपके पुराने फोन की स्पीड को सुपरफास्ट करने में मदद करेंगे।

पुराने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है।

हार्डवेयर के लिहाज से

बैटरी- अगर स्मार्टफोन की बैटरी सही से काम नहीं कर रही है, तो इसका असर आपके फोन के परफॉर्मेंस पर भी दिखेगा। स्पीड बढ़ाने के लिए आप बैटरी बदलवा सकते हैं।

डिस्प्ले- डिस्प्ले में आई छोटी सी खराबी भी फोन की स्पीड को स्लो कर सकती है। इसलिए बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है कि डिस्प्ले सुचारू रूप से काम करती रहे।

फोन को रीसेट करें- फोन को रीसेट करने से डेटा मिट जाएगा, लेकिन स्पीड पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।

ऐसे भी बढ़ सकती है स्पीड

ऑपरेटिंग सिस्टम: स्पीड को बेहतर करने के लिए फोन को हमेशा लेटेस्ट ओएस पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

गैरजरूरी ऐप: अगर आपके फोन में अनावश्यक ऐप्स हैं, तो उन्हें हटाने से फोन की स्पीड बढ़ सकती है।

कैश मेमोरी क्लियर करें: फोन की कैश मेमोरी क्लियर करने से फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स: फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बैटरी और डेटा की खपत करते हैं। जिसका असर परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है। इन ऐप्स को बंद करने से फोन की स्पीड बढ़ सकती है।

हैवी ऐप न रखें- कुछ यूजर्स स्मार्टफोन में हैवी ऐप इंस्टॉल रखते हैं, जो बहुत स्टोरेज स्पेस घेरते हैं और स्पीड को भी स्लो कर देते हैं। इसलिए इन्हें डिलीट कर देना सही ऑप्शन है। 

यह भी पढ़ें- Tecno ला रहा सस्ता स्मार्टफोन, जल्द होगा भारत में लॉन्च; 5000 mAh की मिलेगी बैटरी

इन ट्रिक्स को फॉलो करें

1. फोन को नियमित रूप से रीस्टार्ट करते रहना चाहिए।

2. फोन की स्टोरेज को खाली रखें।

3. फोन में वायरस स्कैनर इंस्टॉल करें।

4. फोन की सेटिंग्स में जाकर अनावश्यक विकल्पों को बंद करें।

5. फालतू के वीडियो-फोटो डिलीट कर दें।

6. कम यूज होने वाले ऐप्स का अनइंस्टॉल कर दें।

यह भी पढ़ें- Gmail Tricks: जीमेल की स्टोरेज हो गई है फुल, तो खाली करने का आसान है समाधान