सुपरफास्ट हो जाएगा पुराना Smartphone, बस ऑन करनी है ये सेटिंग; परफॉर्मेंस भी सुधरेगा
समय के साथ पुराने स्मार्टफोन की स्पीड काफी कम हो जाती है। जिसकी वजह से फोन हैंग होने लगता है। ऐसा हमारी कुछ गलतियों के कारण होता है। अगर पुराने फोन में कुछ छोटी-छोटी सेटिंग्स को इनेबल कर दिया जाए तो स्पीड काफी हद तक बूस्ट हो सकती है और परफॉर्मेंस भी सुधर जाएगा। यहां फोन की स्पीड बढ़ाने के कुछ अच्छे तरीके बताने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आप कितना भी महंगा स्मार्टफोन खरीद लीजिये, लेकिन बीतते वक्त के साथ स्पीड स्लो हो ही जाती है। जिसके बाद नया फोन लेने का प्रेशर बढ़ने लगता है। हालांकि नया फोन लेने के बारे में विचार करने से पहले अगर आप पुराने फोन में ही कुछ सेटिंग्स को बदल लें, तो स्पीड पहले जैसी ही हो जाएगी।
आइए, जानते हैं उन तौर-तरीकों के बारे में जो आपके पुराने फोन की स्पीड को सुपरफास्ट करने में मदद करेंगे।
पुराने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है।
हार्डवेयर के लिहाज से
बैटरी- अगर स्मार्टफोन की बैटरी सही से काम नहीं कर रही है, तो इसका असर आपके फोन के परफॉर्मेंस पर भी दिखेगा। स्पीड बढ़ाने के लिए आप बैटरी बदलवा सकते हैं।
डिस्प्ले- डिस्प्ले में आई छोटी सी खराबी भी फोन की स्पीड को स्लो कर सकती है। इसलिए बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है कि डिस्प्ले सुचारू रूप से काम करती रहे।फोन को रीसेट करें- फोन को रीसेट करने से डेटा मिट जाएगा, लेकिन स्पीड पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।