Move to Jagran APP

WiFi की स्लो स्पीड से हैं परेशान तो ये टिप्स आएंगे आपके काम, हाई स्पीड इंटरनेट का दिनभर ले सकेंगे मजा

How To Boost WifI Speed इंटरनेट की स्लो स्पीड की वजह से ही यूजर वाईफाई पर स्विच करता है। कई बार यूजर को वाईफाई की स्पीड भी स्लो महसूस हो सकती है। अगर आपके घर में भी वाईफाई कनेक्शन लगा है और इंटरनेट की स्पीड स्लो लग रही है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। कनेक्शन को कम लोगों के साथ शेयर कर स्पीड बढ़ाई जा सकती है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 27 Jul 2023 06:00 PM (IST)
Hero Image
How To Boost WifI Speed Do Not Make These Mistakes Follow These Tips
नई दिल्ली, टेक डेस्क। किराने का सामान मंगवाने से लेकर बैंकिंग सेवाओं के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत होती है। बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन का कोई खास इस्तेमाल भी नहीं हो पाता है।

हर यूजर को चाहिए कि उसके इंटरनेट से जुड़े काम तेज स्पीड में पूरे हों। यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखने की जरूरत हो या गूगल सर्च की, स्लो इंटरनेट के साथ किसी भी काम को करने में झुंझलाहट हो सकती है।

इंटरनेट की स्लो स्पीड की वजह से ही यूजर वाईफाई पर स्विच करता है, लेकिन कई बार वाई-फाई की स्पीड भी स्लो हो जाती है। अगर आप भी वाईफाई की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं-

ज्यादा डिवाइस मतलब स्लो स्पीड

अगर एक ही वाईफाई कनेक्शन से बहुत से डिवाइस कनेक्ट हों तो इसका असर स्पीड पर पड़ता है। कोशिश करें कि आप वाईफाई के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही बनाएं ताकि इसे आसानी से किसी अनजान शख्स द्वारा इस्तेमाल न किया जा सके।

वाईफाई- राउटर की जगह

वाईफाई-राउटर को सही जगह न प्लेस किया जाए तो इसका असर भी इंटरनेट की स्लो स्पीड के रूप में ही देखने को मिलता है। वाई-फाई राउवटर को जमीन से कुछ ऊंचाई पर ही सेटअप करना चाहिए, ताकि इसकी स्पीड ठीक रहे।

राउटर के आसपास का सामान

घर में वाईफाई राउटर को किसी ऐसी ही जगह प्लेस करना ठीक होता है, जहां आसपास ज्यादा सामान न हो। राउटर के आगे कुछ सामान रखा हो तो इसका असर भी वाईफाई की स्लो स्पीड के रूप में देखने को मिलता है।

वाई-फाई राउटर के आगे किसी तरह का कोई सामान न रखें। इसी तरह वाई-फाई राउटर के पीछे किसी सामान को रख रहे हैं तो उसे हटा देना चाहिए।

राउटर का एंटीना

राउटर के एंटिना के जरिए ही वाई-फाई कनेक्ट किया जाता है। तेज स्पीड इंटरनेट के लिए जरूरी है कि आप राउटर के एंटीना के साथ किसी तरह की कोई छेड़खानी न करें।