Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp Tips: जैसा चाहेंगे वैसा दिखेगा वॉट्सऐप, चैट वॉलपेपर में लगा सकते हैं अपना फोटो

वॉट्सऐप पर चैट वॉलपेपर में यूजर्स को अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन करने की सुविधा मिलती है। यहां बोरिंग से ग्रीन वॉलपेपर बैकग्राउंड की जगह अपना फोटो भी लगाया जा सकता है। ऐप में सॉलिड डार्क और ब्राइट थीम के साथ अपना लगाने का विकल्प है। वॉट्सऐप पर थीम और चैट वॉलपेपर कैसे बदलते हैं। इसका पूरा तरीका यहां बता रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 07 Sep 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
वॉट्सऐप चैट बैकग्राउंड में लगाएं अपना फोटो

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर एक स्मार्टफोन यूजर करता है। चाहे किसी को फोटो भेजना हो या फिर बात डॉक्युमेंट सेंड करने की हो। हर काम के लिए वॉट्सऐप ही जेहन में आता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को वॉट्सऐप के कुछ टॉप सीक्रेट नहीं पता होते। जिसकी वजह से वह हमेशा बोरिंग अंदाज में ही वॉट्सऐप यूज करते हैं।

अगर आप अपने वॉट्सऐप को मजेदार बनाने चाहते हैं, तो हम यहां एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जो आपके वॉट्सऐप का लुक पूरी तरह से बदल देगा। हम चैट थीम की बात कर रहे हैं, जो चैट के बैकग्राउंड में होती है।

बदलेगा वॉट्सऐप का लुक

थीम के जरिये यूजर्स को चैट वॉलपेपर में मनपसंद कस्टमाइजेशन करने की सुविधा मिलती है। आमतौर पर चैट के बैकग्राउंड में ग्रीन कलर होता है, जिसे आप बदल सकते हैं। यहां तक कि आप चैट वॉलपेपर में अपना फोटो भी लगा सकते हैं। यहां ब्राइट, डार्क, सॉलिड कलर्स और माय फोटोज- चार ऑप्शन मिलते हैं।

  • ब्राइट सेलेक्ट करने पर ब्राइट वॉलपेपर आपके सामने आ जाते हैं।
  • सॉलिड कलर में कई सारे कलर ऑप्शन होते हैं, आप अपने हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं।
  • यहां डार्क थीम रखने का भी ऑप्शन यूजर्स के पास है।
  • चौथे नंबर पर माय फोटोज, इसका मतलब चैट वॉलपेपर में आप अपना फोटो भी लगा सकते हैं।

कैसे बदले वॉट्सऐप वॉलपेपर

वॉट्सऐप चैट वॉलपेपर बदलने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं।

- वॉट्सऐप ओपन करें- राइट साइड में थ्री डॉट और फिर नीचे सेटिंग पर टैप करें।

- अब पांचवे नंबर पर चैट्स पर क्लिक करें- यहां थीम और वॉलपेपर ऑप्शन होंगे। आप वॉलपेपर सेलेक्ट करें।

- यहां चेंज वाले ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको वह ऑप्शन चुनना जैसा वॉलपेपर बैकग्राउंड में चाहते हैं।

- मान लें, मुझे वॉट्सऐप बैकग्राउंड में अपना फोटो लगाना है, तो मैं माय फोटोज पर क्लिक करूंगा।

- इसके बाद वह फोटो सेलेक्ट करूंगा, जिसे सेट करना है।

- अब सेट वॉलपेपर पर टैप कर दुंगा। बस आपका काम हो गया।

थीम कैसे बदलें

यहां एक ऑप्शन थीम भी है, इसमें सिस्टम डिफॉल्ट थीम, लाइट और डार्क थीम सेलेक्ट कर सकते हैं, जो थीम आपको पसंद है उस पर क्लिक करें और ओके कर दें।

ये भी पढ़ें- Meta AI से WhatsApp पर चैट करना होगा आसान, जल्द वॉइस मोड के साथ अपनी आवाज में कर सकेंगे बात