Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुराना स्मार्टफोन लग रहा कबाड़, घर की सुरक्षा में आ सकता है काम; CCTV कैमरा बना कर ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

स्मार्टफोन महंगा हो या सस्ता एक समय के बाद इस्तेमाल करने में परेशानी ही साथ लाता है। ऐसे में अगर आपको भी पुराना स्मार्टफोन कबाड़ से कम नहीं लग रहा है तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है। फोन को सीसीटीवी कैमरे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 14 Aug 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
पुराना स्मार्टफोन लग रहा कबाड़, घर की सुरक्षा में आ सकता है काम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हर दूसरे यूजर की जरूरत है। स्मार्टफोन को लेकर हर यूजर का अपना एक बजट होता है। बावजूद इसके स्मार्टफोन महंगा हो या सस्ता, एक समय के बाद डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में स्लो परफोर्मेंस से लेकर बैटरी और हैंग होने जैसी परेशानियां आने ही लगती हैं। ऐसे में एक खास ट्रिक की मदद से आप फोन को सीसीटीवी कैमरा बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुराना स्मार्टफोन ऐसे बन सकता है सीसीटीवी कैमरा

  • पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से IP Webcam इन्स्टॉल करने की जरूरत होगी।
  • इस ऐप को फोन में इन्स्टॉल करने के बाद ओपन करना होगा।
  • ऐप को ओपन करने पर स्टार्ट सर्वर का ऑप्शन लोकेट करना होगा।
  • ऐप पर कुछ परमिशन के लिए पूछी जाएंगी। यहां इन परमिशन को चेक करने बाद अलाउ कर सकते हैं।
  • परमिशन अलाउ करने के साथ ही फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा।
  • स्क्रीन में नजर आ रहे आईपी एड्रेस को फोन की मदद से ब्राउजर में सर्च कर एंटर करना होगा।
  • ऐसा करने पर IP Webcam की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाती है।

ऑडियो-वीडियो के मिलते हैं ऑप्शन

वेबसाइट पर आपको वीडियो और ऑडियो के ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप वीडियो रेंडरिंग को सेलेक्ट करते हैं तो रिकॉर्ड होने वाले वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो रेंडरिंग पर क्लिक करने के साथ ब्राउजर पर क्लिक करना होगा। वहीं, वीडियो के साथ ऑडियो की सुविधा के लिए ऑडियो प्लेयर के साथ दिए फ्लैश ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

IP Webcam की बात करें तो इस ऐप के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन डाउनलोड्स हैं। रेटिंग की बात करें तो ऐप को 3.8 रेटिंग मिली है।

Disclaimer: फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने से पहले परमिशन से जुड़ी जानकारियां ठीक से पढ़ लें। परमिशन क्लीयर होने के बाद खुद की समझ पर ही ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।