Move to Jagran APP

जल्दी ड्रेन हो रही है आपके iPhone की बैटरी तो ऐसे जांचें इसकी फिटनेस, मिलेगा समस्या का हल

अगर आपके आईफोन की बैटरी भी जल्दी ड्रेन हो जाती है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन की बैटरी हेल्थ कैसे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा कि बैटरी को कब बदला जा सकता है। (जागरण फोटो )

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Mon, 13 Mar 2023 04:24 PM (IST)
Hero Image
Know the way to check iPhone battery health
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में Apple के लाखों यूजर्स है, जो इसके सबसे फेमस प्रोडक्ट आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट काफी लंबे समय तक चलता है। लेकिन क्या हो अगर अचानक आपके आईफोन की बैटरी ड्रेन होना शुरू हो जाए तो, जी हां ऐसा हो सकता है।

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आपका iPhone एक बार चार्ज करने पर कितने समय तक चलता है? ये तो हम सब जानते हैं कि फोन की बैटरी लाइफ आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है। आज हम आपको बताएंगे कि बैटरी लाइफ क्या है और बैटरी लाइफ स्पैन क्या होता है और इसकी जांच कैसे करें।

क्या है बैटरी लाइफ?

किसी फोन कि बैटरी जीवन वह समय है, जो बताता है कि फोन को एक बार चार्ज करने कितनी देर तक तचल रहा है। वही बैटरी लाइफ स्पैन वह समय है जो यह बताता है कि कितने समय तक ऐपको बैटरी को बदलने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपको अपने आईफोन के बारे में ये जानकारियां चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

Apple के सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि एक बैटरी की उम्र उसके कैमिकल कंपाउंट पर आधारित होता है, जो लंबे समय तक काम करते हैं। इसमें विभिन्न एलीमेंट शामिल हैं, आइये इसके बारे में जानते हैं।

केमिकल के आधार पर तय होती है बैटरी की उम्र

सभी रिचार्जेबल बैटरी में कुछ कॉम्पोनेंट हैं, जिनके पुराने होने पर उनकी क्षमता कम होती जाती है। जैसे-जैसे लिथियम-आयन बैटरी पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे चार्ज की एकत्र करने की क्षमता कम होती जाती है, जिसके कारण डिवाइस कम समय में ही डिस्चार्ज हो जाती है। इसे बैटरी की अधिकतम क्षमता के रूप में जाना जा सकता है।

कैसे जांचे iPhone बैटरी की फिटनेस?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी की सेहत कैसी है तो आपको सेटिंग्स में बैटरी और फिर बैटरी हेल्थ ऐंड चार्जिंग पर टैप करना होगा।जिसके बाद आपका iPhone आपकी बैटरी की क्षमता, पीक पॉवर और आपकी बैटरी की सर्विसिंग की जरूरत है या नहीं, आदि के बारे में जानकारी देगा।

क्या है बैटरी की क्षमता

iPhone पर बैटरी स्वास्थ्य स्क्रीन में अधिकतम बैटरी क्षमता और पीक परफॉर्मेंस क्षमता की जानकारी शामिल होती है। iPhone कब बनाया गया था और कब सक्रिय हुआ, इसके बीच की अवधि के आधार पर, आपकी बैटरी की क्षमता 100 प्रतिशत से थोड़ी कम दिखाई दे सकती है। सामान्य परिस्थितियों में काम करते समय एक सामान्य बैटरी को 500 फुल चार्ज साइकिल पर अपनी मूल क्षमता का 80 प्रतिशत तक बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

कब बदलें अपने आईफोन की बैटरी?

अगर आप देखते हैं कि आपके iPhone की बैटरी अपनी मूल क्षमता के 80 प्रतिशत से भी कम हो गई है, तो आप इसे बदलने के बारे में सोच  सकते हैं।