Move to Jagran APP

Smartphone Photography: नहीं होगी कैमरे की जरूरत अपने फोन से ही खींच सकेंगे टॉप लेवल की फोटो, बस फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप अपने फोन से एक बेहतरीन फोटो खींचना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है। इन टिप्स की मदद से आप बिना किसी परेशानी के एक अच्छी तस्वीर खींच सकते है। वैसे तो DSLR को टक्कर देना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो सही रिजल्ट पा सकेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 24 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
नहीं होगी प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आपके फोन से ही खींच सकेंगे टॉप लेवल की फोटो, फॉलो करें ये टिप्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोटो या वीडियो हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, क्योंकि इन तस्वीरों में हमारी यादें शामिल होती हैं। ऐसे में हर अच्छे पल को कैप्चर करने के लिए हम अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं। मगर कभी-कभी हमारे फोन से ऐसी तस्वीरें खराब भी हो जाती है।

पहले लोग एक बेस्ट पिक्चर के लिए DSLR का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आजकल अच्छी तस्वीरें लेने के लिए आपको फैंसी डीएसएलआर कैमरे की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आप बेस्ट फोटो खींच सकते हैं।

फोकस का करें इस्तेमाल

  • अगर आप अपनी फोटो को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने सब्जेक्ट यानी जिस भी चीज की आप फोटो खींच रहे हैं, उसको फोकस में लेना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
  • आपको बता दें कि स्मार्टफोन फोकस करने के लिए सबजेक्ट को बहुत ही स्मार्टली सेलेक्ट कर सकते हैं। मगर आपको इसे अपने हिसाब से एडजेस्ट करना चाहिए, ताकि आप बेहतर फोटो खींच सकें।
  • अगर आपका फोकस थोड़ा सा हट रहा है, तो फोकस प्वॉइट को सेट करने के लिए स्क्रीन पर टैप करें।
  • अपने शॉट को और बेहतर बनाने के लिए एक्सपोजर को भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप स्क्रीन पर एक टैप करें, फिर शॉट को ब्राइट करने के लिए अपनी उंगली को स्लाइड करें।

यह भी पढ़ें - 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo K12, चेक करें दाम

खींचे वर्टिकल फोटो

  • अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अपने फोन से फोटो खींचते वक्त इस बात का ध्यान रखें, कि आप अपने वर्टिकली ही फोटो खींचे।
  • स्मार्टफोन स्क्रीन और इंटरफेस वर्टिकल (पोर्ट्रेट) देखने में काफी बेहतर हैं। सबसे अच्छी बात है कि पोर्ट्रेट शूट करने का मतलब यह भी है कि अब आपको अपनी इमेज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय क्रॉप करने की जरूरत नहीं होगी।

ब्राइटनेस को करें एडजेस्ट

  • फोटो खीचते हुए हमेशा ध्यान रखें कि आपके सबजेक्ट पर बेहतर लाइटिंग हो, ताकि आपकी फोटो क्लीयर आ सकें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी फोटो दानेदार हो सकती है।
  • अगर आप लाइट को एडजेस्ट करते हैं तो आपको अधिक अंधेरे में भी बेहतरीन फोटो खींचने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा आप अपने कैमरा ऐप पर नाइट मोड के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं, हालांकि यह आपकी तस्वीरों को ओवरएक्सपोज़्ड कर सकता है।

कैमरा लेंस का करें इस्तेमाल

  • आधुनिक हैंडसेट में आपको मल्टी-लेंस आप्शन मिलता हैं, आप अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस या मैक्रो लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से आप खुबसूरत विजुअल को कैप्चर कर सकते हैं, जो स्केल और ड्रामा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं।
  • वहीं मैक्रो मोड की मदद से आप नेचर और प्रोडक्ट के बेहतर शॉट्स के करीब और व्यक्तिगत होने की सुविधा देते हैं। जबकि टेलीफोटो लेंस पोर्ट्रेट-स्टाइल की इमेज के लिए बैंकग्राउंड को धुंधला कर देते हैं। ये कुछ टिप्स हैं , जिसका इस्तेमाल करके अपनी फोटो बेहतर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Redmi Pad SE vs Redmi Pad: रेडमी का कौन सा टैबलेट है आपके लिए बेहतर, यहां देखें पूरी तुलना