Move to Jagran APP

मोबाइल फोन से टीवी कैसे कनेक्ट करें, बेहद आसान है तरीका, चुटकियों में हो जाएगा काम

how to connect smartphone to tv स्मार्टफोन एक काम का डिवाइस है लेकिन कई बार यूजर को मूवी बड़ी स्क्रीन पर देखने का मन होता है ऐसे में अगर स्मार्टफोन का कंटेंट टीवी में दिख जाए तो बात ही बन जाए। आप भी कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर फोन से टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 12 Jul 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
how to connect smartphone to tv Know process
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कॉलिंग से बढ़कर बहुत से कामों में किया जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक के काम स्मार्टफोन की मदद से आसानी से कर सकते हैं, लेकिन बात जब मूवी देखने की बात आती है तो हर यूजर चाहता है कि बड़ी स्क्रीन पर ही मूवी का मजा लिया जाए।

क्या आप जानते हैं एंड्रॉइड फोन को घर के टेलीविजन से कनेक्ट कर फोन का कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकता है। जी हां, इसके लिए दो तरीके काम करते हैं। आइए जानते हैं, मोबाइल फोन से टीवी को कैसे कनेक्ट कर सकते हैं-

फोन से टीवी को कैसे करें कनेक्ट?

दरअसल, एंड्रॉइड फोन से टीवी को कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन मिररिंग ऑप्शन काम आता है। स्क्रीन मिररिंग ऑप्शन को एनेबल कर टीवी में फोन का कंटेंट देखा जा सकता है।

  • इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन के क्विक सेटिंग पैनल पर जाना होगा।
  • यहां कास्ट का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन को नहीं देख पा रहे हैं तो एडिट बटन पर टैप करना होगा।
  • यहां स्क्रीन कास्ट टॉगल को खोजना होगा। इसे खोज कर क्विक सेटिंग में टैग कर सकते हैं।
  • इस ऑप्शन का टॉगल ऑन कर अपने स्मार्टटीवी को लिस्ट में खोजना होगा।
  • टीवी के नाम को सेलेक्ट करने के साथ ही फोन का कंटेंट टीवी पर देख सकते हैं।
इसके अलावा, क्रोम कास्ट या क्रोम कास्ट बिल्ट-इन वाले एंड्रॉइड टीवी को कनेक्ट करने के लिए गूगल होम ऐप की मदद ले सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल होम ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • इस ऐप पर आप अपने एंड्रॉइड टीवी को आसानी से देख सकेंगे।
  • डिवाइस पर टैप करने के साथ ही कास्ट माई स्क्रीन ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • कास्ट माई स्क्रीन ऑप्शन पर स्टार्ट नाउ पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ ही आप स्मार्टफोन की स्क्रीन को टीवी पर आसानी से देख सकेंगे।