Move to Jagran APP

दोस्त के Wifi Hotspot से चलाना चाह रहे हैं नेट, बिना पासवर्ड एंटर किए झट से ऐसे कनेक्ट करें अपना फोन

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप किसी इमरजेंसी में दोस्त के वाईफाई होटस्पॉट का इस्तेमाल करना चाहते हैं और पासवर्ड एंटर करने में ही उलझे रहते हैं। क्या आप जानते हैं होटस्पॉट बिना पासवर्ड एंटर किए भी नेट इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां वाईफाई होटस्पॉट कनेक्ट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 03 Mar 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
बिना पासवर्ड एंटर किए कैसे चलाएं वाईफाई होटस्पॉट, ये ट्रिक आएगी आपके काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  आज कल फोन में हर दूसरा काम इंटरनेट से जुड़ा है। गूगल सर्च से लेकर ऑनलाइन पेमेंट जैसे काम इंटरनेट से जुड़े हैं। ऐसे में कई बार फोन का इंटरनेट खत्म हो जाता है। फोन का डेटा खत्म हो जाए तो हम वाईफाई होटस्पॉट के ऑप्शन पर जाते हैं।

वाईफाई पासवर्ड डालना झंझट भरा काम

लेकिन, वाईफाई होटस्पॉट के साथ एक परेशानी बनी रहती है। यह परेशानी पासवर्ड एंटर करने की होती है। कई बार दूसरे इंटरनेट यूजर का पासवर्ड इतना स्ट्रॉन्ग होता है कि इसे एंटर करने में ही समय लग जाता है।

खास कर किसी जरूरी काम के लिए वाईफाई होट्सपॉट का इस्तेमाल कर रहे हों तो यह और झंझट भरा काम लगता है।

बिना पासवर्ड एंटर किए कनेक्ट करें फोन

कैसा हो अगर आप बिना पासवर्ड एंटर किए झट से फोन को कनेक्ट कर सकें। जी हां, ऐसा हो सकता है। आप बिना पासवर्ड एंटर किए वाईफाई होटस्पॉट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग का ऑप्शन काम आता है।

ये भी पढ़ेंः Flipkart Glitch: Galaxy F15 5G सर्च करने पर फ्लिपकार्ट दिखा रहा अतरंगी चीजें, किसी को दिखा आम तो किसी को दिख रहे आलू

बिना पासवर्ड एंटर किए वाईफाई होटस्पॉट के साथ ऐसे कनेक्ट करें फोन

  • सबसे पहले दूसरे यूजर के फोन में डेटा ऑन करने के साथ होटस्पॉट इनेबल करना होगा।
  • अब होटस्पॉट पर लॉन्ग प्रेस कर Share QR Code ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर तुरंत एक क्यूआर कोड अपीयर हो जाएगा।
  • दूसरी ओर आप अपने फोन पर वाईफाई ऑप्शन को इनेबल करना होगा।
  • अब वाईफाई पर लॉन्ग प्रेस कर दूसरे यूजर के डिवाइस को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब वाईफाई कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के साथ क्यू आर कोड स्कैन करने का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जैसे ही आप क्यू आर कोड स्कैनिंग के ऑप्शन पर जाते हैं फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा।
  • अपने फोन के कैमरे से दूसरे यूजर के फोन पर डिस्प्ले हो रहे कोड को स्कैन कर लें।
  • देखते ही देखते आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा।