WhatsApp Tips: घूमने और पार्टी का प्लान नहीं होगा कैंसिल, बड़े काम का वॉट्सऐप का यह फीचर
वॉट्सऐप पर क्रिएट इवेंट फीचर ऐसे लोगों के लिए बहुत काम का है जो पार्टी या घूमने का प्लान तो बना लेते हैं लेकिन वक्त आने पर भूल जाते हैं। किसी एक डेट के लिए आप इवेंट डेट कर सकते हैं जिसे ग्रुप में पिन किया जा सकता है। इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करते हैं। वही तरीका यहां बताने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल करने वाले दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कंपनी अक्सर नए-नए फीचर भी रोलआउट करती रहती है। वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर है, जिसका अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपका कभी घूमने और पार्टी वगैरह का प्लान कैंसिल नहीं होगा। वॉट्सऐप क्रिएट इवेंट फीचर ऐसे लोगों के लिए बहुत काम का है, जो पार्टी या घूमने का प्लान तो बना लेते हैं लेकिन वक्त आने पर भूल जाते हैं।
बड़े काम का है वॉट्सऐप का फीचर
वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में किया जा सकता है। अक्सर होता है कि कई दोस्त मिलकर घूमने या पार्टी वगैरह का प्लान करते हैं। लेकिन जब टाइम आता है तो कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो भूल जाने का बहाना बनाकर प्लान कैंसिल कर देते हैं, लेकिन वॉट्सऐप ने इसके लिए एक अच्छा जुगाड़ कर रखा है।आप ग्रुप में किसी खास मौके के लिए इवेंट डेट बुक कर सकते हैं और इसे ग्रुप में पिन कर सकते हैं। जिससे याद रखने का झंझट ही खत्म हो जाएगा। कोई दोस्त भुल जाने का बहाना बनाकर प्लान कैंसिल करने के लिए भी नहीं बोल पाएगा।
कैसे क्रिएट करें इवेंट?
स्टेप 1- अपने मोबाइल पर WhatsApp खोलें।स्टेप 2- ग्रुप चैट खोलें। फिर, Android पर अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।स्टेप 3- इवेंट पर टैप करें।
स्टेप 4- इवेंट का नाम, तारीख और समय दर्ज करें।स्टेप 5- आप इवेंट डिटेल, लोकेशन या कॉल लिंक भी जोड़ सकते हैं।इवेंट डिटेल भरने का लिमिट 2,048 वर्ड है। कॉल लिंक को इवेंट में 1 वर्ष पहले तक जोड़ा जा सकता है।स्टेप 6- सेंड आइकन या सेव ऑप्शन पर टैप करें।
वॉट्सऐप ग्रुप इवेंट कैसे एडिट करें?
- ग्रुप चैट ओपन करें और ग्रुप नेम पर क्लिक करें।
- इवेंट पर टैप करें और उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिसे एडिट करना है।
- एडिट इवेंट सेलेक्ट करें।
- बदलाव करें और सेव आइकन या शेयर आइकन पर टैप करें।
ध्यान रखें ये बातें
- ग्रुप इवेंट को केवल एक ही यूजर होस्ट कर सकता है।
- एक बार इवेंट क्रिएट हो गया, तो ग्रुप में मौजूद बाकी लोग उस पर रिएक्ट और रिस्पॉन्स दे सकते हैं।
- जो लोग ग्रुप में नहीं है, उन्हें इवेंट का लिंक शेयर नहीं किया जा सकता।
- केवल इवेंट क्रिएटर ही इवेंट को कैंसिल या एडिट कर सकता है।