Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Father’s Day 2024: पापा के साथ अपनी सबसे प्यारी और यादगार फोटो का बनाएं WhatsApp Sticker, बेहद आसान है तरीका

पापा वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उनके चेहरे पर इस फादर्स डे (Father s Day 2024) एक प्यारी-सी मुस्कान ला सकते हैं। आप पापा के साथ खिंचवाई किसी पुरानी और यादगार फोटो को एक खास अंदाज में भेज सकते हैं। वॉट्सऐप के जरिए इस फोटो को स्टीकर बना कर भेजा जा सकता है। वॉट्सऐप पर कस्टम स्टीकर की सुुविधा मिलती है। इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
Father’s Day 2024: पापा के चेहरे पर आ जाएगी एक प्यारी सी मुस्कान, ऐसे भेजें वॉट्सऐप स्टीकर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Father’s Day 2024: आज फादर्स डे के मौके पर अपने पापा के लिए कुछ खास कर सकते हैं। पापा भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अपनी उनके साथ वाली किसी इमेज को स्टीकर की तरह भेज सकते हैं।

जी हां, वॉट्सऐप पर फोटो को स्टीकर बनाने की सुविधा मिलती है। आप अपना कस्टम स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर फोटो को स्टीकर बना कर भेजना बहुत आसान है।

इस आर्टिकल में फोटो को वॉट्सऐप स्टीकर बनाने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं। इस फादर्स डे आप भी अपने पापा के चेहरे पर इस स्टीकर के साथ प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं-

फोटो को ऐसे बनाएं वॉट्सऐप स्टीकर

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब अपने पापा के वॉट्सऐप चैट पेज पर आना होगा।
  • अब लेफ्ट साइड बने स्माइली इमोजी पर क्लिक करना होगा।
  • अब इमोजी, GIF, अवतार के बाद लास्ट में सबसे दायीं ओर स्टीकर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ग्रीन पेन आइकन क्रिएट पर क्लिक करना होगा।
  • अब फोन की गैलरी से अपने पापा के साथ अपनी फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब इमेज कुछ सेकेंड्स में लोड होने के साथ ही स्क्रीन पर स्टीकर की तरह नजर आएगी।
  • अब इस स्टीकर को लेकर कुछ एडिटिंग कर सकते हैं।
  • स्टीकर को अपनी पसंद का तैयार करने के बाद इसे सेंड करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Father’s Day Gift Ideas: पापा को पसंद हैं टेक डिवाइस? 10 हजार रुपये से कम कीमत में घर ले आइए ये बेस्ट टैबलेट

फोटो को वॉट्सऐप स्टीकर बनाने के लिए यह भी जरूरी

यहां आपको समझना होगा कि वॉट्सऐप पर फोटो को स्टीकर में बदलने की सुविधा तो मौजूद है, लेकिन इसके लिए फोटो भी मायने रखेगी।

अगर आप दो लोगों की एक ऐसी फोटो सेलेक्ट करते हैं जिसमें दोनों के बीच कुछ दूरी है तो स्टीकर की एड कटिंग को लेकर परेशानी आएगी। ऐसे में वॉट्सऐप स्टीकर के लिए किसी ऐसी फोटो को ही सेलेक्ट करें, जो सेल्फी हो या बिना ज्यादा गैप के हो।