Gmail के सारे Spam मेल से एक बार में ही मिल जाएगा छुटकारा, 90 प्रतिशत यूजर इस ट्रिक से हैं अनजान
गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो एक परेशानी जरूर आए दिन आती होगी। यह परेशानी ढेर सारे मेल में काम के मेल खोजने की है। यह जीमेल यूजर के लिए एक कॉमन परेशानी है। क्या आप जानते हैं आप ढेर सारे मेल में से बेकार के मेल एक ही बार में डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए लेबल क्रिएट करना होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये ट्रिक आपके काम की साबित होने वाली है।
क्या आपको भी लगता है कि इन्बॉक्स में बहुत सारे ऐसे मेल्स पड़े हैं जो किसी काम के नहीं हैं। इन मेल्स की वजह से काम के मेल्स खोजने में परेशानी आती है तो इन्हें एक ही बार में डिलीट कर सकते हैं।
काम के मेल्स के बीच बेकार के मेल्स बनते हैं परेशानी
दरअसल, जीमेल पर यूजर्स को कई ऐसे ऑप्शन मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल कर जीमेल पर काम आसान बनाया जा सकता है। हालांकि, बहुत से यूजर्स को इन सेटिंग्स की जानकारी ही नहीं होती है। आप मेल पर लेबल यानी एक अलग फोल्डर क्रिएट कर सारे बेकार के मेल्स एक जगह इकट्ठा कर सकते हैं।इसके लिए इन सभी मेल का एक कॉमन कीवर्ड होना जरूरी है। स्पैम मैसेज की छंटनी के लिए यह कीवर्ड अनसब्सक्राइब या सब्सक्राइब होता है। इस आर्टिकल में सारे बेकार के मेल डिलीट करने का ही पूरा प्रॉसेस समझा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Gmail Tricks: फुल हो गया आपका जीमेल तो ऐसे मिनटों में खाली करें स्पेस, ये टिप्स हैं खास