WhatsApp पर कैसे बंद करे मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन, बस फॉलो करें ये स्टेप्स, हो जाएगा काम
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव करता रहता है। इमोजी रिएक्शन भी ऐसा ही एक फीचर है जिसने ऐप की काया पटल कर दी । लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसके नोटिफिकेशन बंद भी कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 28 Dec 2022 09:16 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क।वॉटसऐप दुनिया भर के लाखों लोगों द्वॉरा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। यह अपने यूजर्स के लिए कई फीचर भी लाता रहता है। इन्हीं फीचर में से एक है, इमोजी रिएक्शन। जिसकी मदद से आप अपने मैसेज पर रिएक्शन दे सकते हैं। ऐप ने इस साल की शुरुआत में iOS, एंड्रॉयड और वेब वर्जन के लिए मैसेज रिएक्शन फीचर पेश किया था। यह फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए उपलब्ध रिएक्शन फीचर की ही तरह है, जहां यूजर इमोजी के साथ पर्सनली या ग्रुप चैट में मैसेज पर रिएक्शन कर सकते हैं। यूजर्स वर्चुअल कीबोर्ड पर उपलब्ध इमोजी का उपयोग करके किसी भी संदेश पर रिएक्शन दे सकते हैं।
कैसे काम करता है ये फीचर
जब आप किसी को मैसेज करते हैं तो वह आपके मैसेज पर कुछ इमोजी के साथ रिएक्शन दे सकते हैं। यह आपको मैसेज पर इंस्टेंट रिएक्शन देने का मौका देता है। जब आप किसी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन देते हैं, तो वॉट्सऐप आपके कॉन्टेक्ट को रिएक्शन की जानकारी भी भेजता है।
लेकिन कभी कभी ये रिएक्शन आपको परेशान कर सकते हैं। खासकर ग्रुप में जब कई लोग एक साथ आपके मैसेज पर रिएक्शन देते है, तो आपको लगातार नोटिफिकेशन आते रहते हैं। ये आपको परेशान कर सकते हैं। WhatsApp अपने यूजर्स को मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन को बंद करने देता है।यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S22 FE जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
वॉट्सऐप पर मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन को कैसे करें डिसेबल
- सबसे पहले अपने iOS, एंड्रॉइड फोन या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप खोलें।
- अब ऊपर दाईं ओर उपलब्ध तीन-डॉट मेनू पर टैप करें और सेटिंग्स का चयन करें।
- इसके बाद ऑप्शंस में से नोटिफिकेशन टैब को टैप करें और खोलें।
- अब स्क्रॉल करें और रिएक्शन नोटिफिकेशन ऑप्शन खोजें।
- इसके बाद टॉगल करें और 'Show Notification for reaction to messages you send' को बंद करें।
- वॉट्सऐप पर्सनल चैट और ग्रुप चैट के लिए मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन देता है। इसलिए 'मैसेज' और 'ग्रुप' दोनों ऑप्शन के तहत रिएक्शन नोटिफिकेशन ऑप्शन को बंद कर दें।