Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Happy Diwali 2019: इन WhatsApp Stickers से अपने घरवालों और दोस्तों को भेजें दिवाली की बधाई

कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि WhatsApp स्टीकर्स को डाउनलोड कैसे किया जाए। ऐसे में हम आपको एंड्रॉइड और iOS पर WhatsApp स्टीकर्स डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 27 Oct 2019 09:25 AM (IST)
Hero Image
Happy Diwali 2019: इन WhatsApp Stickers से अपने घरवालों और दोस्तों को भेजें दिवाली की बधाई

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिवाली पर आप अपने दोस्तों को विश करने या बधाई भेजने के लिए आजकल हम लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेने लगे हैं। इसमें WhatsApp सबसे लोकप्रिय है। यूजर्स इसके जरिए इमेजेज, IFs, इमोटआइकन्स और स्टीकर्स भेजते हैं। स्टीकर्स भेजने का चलन आजकल बहुत है। WhatsApp पर हम सभी अपने दोस्तों और परिवारवालों को स्टीकर्स भेजते हैं। लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि WhatsApp स्टीकर्स को डाउनलोड कैसे किया जाए। ऐसे में हम आपको एंड्रॉइड और iOS पर WhatsApp स्टीकर्स डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।

एंड्रॉइड पर ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp स्टीकर्स:

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं।
  • इसके बाद टाइपिंग एरिया में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टीकर पैक मिल जाएंगे।
  • इसके बाद स्टीकर आइकन पर टैप करें। यहां आपको '+' आइकन पर टैप करना होगा। ये आइकन स्टीकर्स सेक्शन में टॉप-राइट कॉर्नर में दिया गया होगा।
  • '+' आइकन पर क्लिक करने के बाद आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Get more stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
  • यहां आप WhatsApp stickers for Diwali सर्च करें। इसके बाद इन्हें डाउनलोड करें।
  • जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको add to WhatsApp का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप WhatsApp पर वापस जाएं और स्टीकर अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेज दें।

iOS पर ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp स्टीकर्स:

Apple अपने यूजर्स को एंड्रइड की तरह थर्ड पार्टी स्टीकर ऐप्स डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है। लोकिन Apple यूजर्स उनके पास आए किसी भी स्टीकर को सेव कर सकते हैं। जब आपको WhatsApp पर कोई स्टीकर रिसीव हो तो आप उसे Add it to favourites कर दें। इसके बाद जिसे भी स्टीकर भेजना है उसकी चैट विंडो पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्टीकर सेक्शन में जाएं। अब Star आइकन पर टैप करें और जो स्टीकर भेजना है उस पर टैप कर सेंड कर दें।