Move to Jagran APP

PAN Card को स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं यूजर्स, यहां जानें पूरा तरीका

Pan Card की जरूरत हमें कभी भी पड़ सकती है और हम हमेशा अपने सारे डॉक्यूमेंट अपने साथ नहीं रखते। ऐसे में अगर आपको पैन कार्ड चाहिए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप फोन में पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Fri, 22 Jul 2022 05:04 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jul 2022 05:06 PM (IST)
स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं PAN Card

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जो भी भारतीय नागरिक 18 साल से अधिक आयु के है, उनमें से लगभग सभी के पास आपको पैन कार्ड मिल जाएगा। क्योंकि अब हर जरूरी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए आपसे पैन कार्ड की मांग की जाती है, चाहे वो जॉब हो या बैंक में खाता खुलवाना।

कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि आप अपना पैन कार्ड घर पर ही भूल गए हैं और आपको किसी काम के लिए जरूरत हो। ऐसे में, आपके पास अपने पैन कार्ड की एक PDF या एक सॉफ्ट कॉपी होनी चाहिए क्योंकि इसे ले जाना आसान है और यह हर समय आपके फोन पर रहेगा। आइये जानते है कि आप आधिकारिक सरकारी वेबसाइट से अपने फोन पर पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

NSDL या UTIITSL बनाते है आपका पैन कार्ड

  • बता दें कि आपका पैन कार्ड या तो NSDL या UTIITSL द्वारा बनाया गया है (दोनों भारत के आयकर विभाग के अंतर्गत आते हैं)।
  • आप अपने पैन कार्ड के पीछे चेक कर सकते हैं कि किस विभाग ने आपका पैन कार्ड बनाया है, उसके आधार पर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पैन कार्ड (NSDL) कैसे डाउनलोड करें

  • https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लिक करके पैन कार्ड के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाए।
  • अब, आपको दो विकल्प दिखाई देंगे - ऐक्नॉलेजमेंट नंबर और पैन नंबर। आप पैन पर टैप करें।
  • इसके बाद अपना 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करें, फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • फिर आपको अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और फिर कैप्चा भरना होगा।
  • एक बार जब आप सभी विवरण भर दें, तो सबमिट पर टैप करें।
  • OTP के लिए आप ईमेल या मोबाइल पर ओटीपी जेनरेट करने के ऑप्शन पर हिट करें।
  • इसके बाद OTP दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्क्रीन पर अपनी ई-पैन कार्ड PDF या XML फॉर्मेट में दिखाई देगी।
  • यहां किसी भी फॉर्मेट पर क्लिक करें और यह आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें (UTIITSL)

  • https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCheckCard.action लिंक पर क्लिक करके पैन कार्ड के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट खोलें।
  • अब MM/YYYY फॉर्मेट में 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करें, उसके बाद जन्म का महीना और वर्ष दर्ज करें।
  • फिर कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।
  • OTP के लिए आप ईमेल या मोबाइल पर ओटीपी जेनरेट करने के ऑप्शन को चुनें।
  • ओटीपी प्राप्त करने पर टैप करें।
  • ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर टैप करें।
  • अब आपका पैन कार्ड अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। बता दें कि अगर आपका पैन कार्ड पुराना है, तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपये का भुगतान करना होगा।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.