Move to Jagran APP

Netflix पर डाउनलोड करना चाहते हैं अपना पसंदीदा शो या मूवी; बस फॉलो करें ये स्टेप्स और हो जाएगा काम

अगर आप कही ऐसी जगह जाने का प्लान कर रहे हैं जहां इंटरनेट का एक्सेस मिलना थोड़ा मुश्किल है तो आप अपना फेवरिट शो या मूवी नहीं देख सकेंगे। ऐसे में अगर आप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास डाउनलोड का ऑप्शन होता हैं जो आपको शोज को डाउनलोड करने का विकल्प देता है ताकि आप इंटरनेट न होने पर भी अपना फेवरिट शो देख सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 29 Feb 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Netflix पर डाउनलोड करना चाहते हैं अपना पसंदीदा शो या मूवी तो फॉलो करें ये तरीका
टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में इंटरनेट के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों के पास नेटफ्लिक्स, अमेजन और अन्य कई प्लेटफॉर्म हैं, जो आपके मनोरंजन के लिए इसका उपयोग करते हैं। नेटफ्लिक्स जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं ने लोगों के मनोरंजन के लिए अपने तरीके को बदल दिया है।

यह आपको पसंदीदा फिल्मों और टीवी शो की अपनी विशाल लाइब्रेरी तो देता ही है ,साथ ही नेटफ्लिक्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी आपको कंटेंट देखने का विकल्प देता है। इसमें सबसे खास सुविधा ये है कि आप अपने पसंदीदा शो और फिल्मों को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर नेटफ्लिक्स ऐप खोलें।
  • अब अपने पसंदीदा टीवी सीरीज या मूवी को चुनें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद डिटेल पेज देखने के लिए टाइटल पर टैप करें।
  • आपको डिटेल पेज पर नीचे एक डाउनलोड आइकन दिखाई देगा। यह एक डाउन ऐरो के आकार का होता है।अगर ये आइकन गायब है, तो इसका मतलब है कि वो फिल्म या शो डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
  • अब डाउनलोडिंग शुरू करने के लिए डाउनलोड आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड क्वालिटी को चुनना होगा।
  • एखृक बार जब कंटेंट डाउनलोड हो जाएगा तो आप इसे डाउनलोड सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Internet In India: हर दिन भारतीय यूजर इतने घंटे चलाता है इंटरनेट, महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को भाता है ये काम

इन बातों का रखें ध्यान

  • डाउनलोड किए गए कंटेंट को लेकर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
  • डाउनलोड कंटेंट एक डेडलाइन के साथ आते हैं, नेटफ्लिक्स आम तौर पर डाउनलोड कंटेंट को 30 दिनों तक रखने की अनुमति देता है।
  • आपको बता दें कि अलग-अलग शोज या मूवी के लिए अलग-अलग डेडलाइन होती है, जो 48 घंटे से लेकर 30 दिनों तक की हो सकती है।
  • अगर आप अपना अकाउंट कैंसिल करते है तो नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड किए गए कंटेंट आपके डिवाइस से हटा दी जाएंगे। अगर आप अपने प्लान को रिन्यू भी करते हैं तो भी आपको इन शोज को फिर से डाउनलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें -X पर अब सभी यूजर्स कर पाएंगे कॉलिंग, जानिए कैसे इनेबल करें ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर