Instagram से कमाई करने का अच्छा स्कोप, इन बातों को फॉलो किया तो होने लग जाएगी तगड़ी अर्निंग
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जो इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ रील और फोटो वीडियो पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे काम हैं जो यहां किए जा सकते हैं। यहां से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर हैं तो आप यहां से अच्छी अर्निंग कर लेंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन अर्निंग का दायरा बहुत बड़ा हो गया है। यूट्यूब-फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम भी ऑनलाइन अर्निंग करने का बढ़िया प्लेटफॉर्म है। अगर आप इसे सिर्फ पोस्ट और रील देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए।
यहां कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से ही अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे। खास बात है कि इसमें आपको ज्यादा तामझाम भी नहीं इकट्ठा करना पड़ेगा।
इंफ्लूएंसर बनने का अच्छा स्कोप
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जो इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ रील और फोटो वीडियो पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे काम हैं जो यहां किए जा सकते हैं, जैसे यहां से आप ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं। जिस तेजी से सोशल मीडिया का दायरा बढ़ रहा है उसे देखकर तो कह सकते हैं कि इंस्टाग्राम इंन्फ्लूएंसर बनने का अच्छा स्कोप है।
यहां इंफ्लूएंसर फैशन, ब्यूटी, साइंड, फूड, कॉमेडी और ऑटो से जुड़े रील बना सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या ठीक-ठाक हो जाती है तो प्रमोशन मिलने लगते हैं। इसके अलावा जिस भी निश पर आप रील या कंटेंट बनाते हैं उसके लिए कई अन्य तरीके भी होते हैं जहां से अर्निंग की जा सकती है।
कमाई के तरीके
एफिलियेट- इंस्टाग्राम से एफिलियेट के जरिये भी कमाई की जा सकती है। अगर वीडियो कमेंट सेक्शन में किसी प्रोडक्ट का लिंक दिया जाता है और उससे कोई खरीद लेता है तो इन्फ्लूएंसर्स की कमाई होती है।
ब्रांड प्रमोशन- इंस्टाग्राम पर कमाई करने का सबसे पॉपुलर तरीका यही है। इंस्टाग्राम से प्रमोशन के जरिये अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।इंस्टाग्राम एड- रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम- इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के जरिये भी कमाई करने का अच्छा मौका है।