Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऐसे होगी Youtube से तगड़ी कमाई! इतने सब्सक्राइबर होने पर शुरू हो जाएगी अर्निंग

Online Earning की बात आती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में यूट्यूब आता है। बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो यूट्यूब से अर्निंग तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका तरीका नहीं पता होता है। हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए क्या क्राइटेरिया पूरा करना है। इसके लिए अप्लाई करने का प्रॉसेस क्या है। आइए जानते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 12 Jan 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
Youtube पर कमाई के लिए क्राइटेरिया क्या होना चाहिए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चर्चित वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube का इस्तेमाल वर्तमान समय में करोड़ों लोग करते हैं। ज्यादातर लोग इसका यूज सिर्फ वीडियो देखने या फिर मनोरंजन करने के लिए करते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा यूजर्स ऐसे भी होते हैं, जो इस प्लेटफॉर्म से ही हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पूरा होने पर पैसे देने लगता है और इसका क्राइटेरिया क्या है।

यूट्यूब मॉनेटाइजेशन क्या है?

यूट्यूब पर अर्निंग क्राइटेरिया के बारे में जानने पहले आपको मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल प्लेटफॉर्म की तरफ से क्रिएटर्स के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं और कुछ क्राइटेरिया भी बताए गए हैं। जिन्हें अगर क्रिएटर के द्वारा फॉलो किया जाता है, तो वह अच्छी खासी कमाई कर सकता है।

  • मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के तहत यूट्यूब व्यूज के हिसाब से पेमेंट देता है।
  • कैटेगरी के हिसाब से भी क्रिएटर्स का रेवेन्यू तय किया जाता है।
  • अगर आप भारतीय क्रिएटर हैं, तो डॉलर में यूट्यूब पेमेंट करता है।
  • इसे टेक्निकली RPM (Revenue Per Mille) और CPM (Cost per 1,000 impressions) में काउंट किया जाता है।
  • यूट्यूब से अर्निंग के कई तरीके होते हैं, जिनमें से Ads, Channel memberships,
  • यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू, सुपर चैट और Super Stickers प्रमुख हैं।

कमाई करने के लिए क्राइटेरिया

  • यूट्यूब से कमाई करने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होते हैं।
  • क्रिएटर को यूट्यूब से पहला पेमेंट लेने के लिए कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
  • 4,000 हजार घंटे का वॉचटाइम पिछले 12 महीने में कंप्लीट हुआ होना चाहिए।
  • लास्ट 3 महीने में चैनल पर डाली गई शॉर्ट्स पर 10 मिलियन व्यूज पूरे होने चाहिए।
  • मॉनेटाइजेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
  • अगर आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लते हैं, तो फिर यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको अप्लाई करना होगा।

Adsense के लिए अप्लाई करने का तरीका 

स्टेप-1- यूट्यूब पर साइन इन करना है।

स्टेप-2- अपनी यूट्यूब प्रोफाइल पर क्लिक करना है और यूट्यूब स्टूडियो में जाना है।

स्टेप-3- बायीं साइड में अर्न पर क्लिक करना है।

स्टेप-4- यहां अप्लाई करने का ऑप्श आएगा।

स्टेप-5- स्टार्ट और एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-6- इस स्टेप में एडसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।

2024 में बेस्ट यू्ट्यूब निश

अगर आप 2024 में यूट्यूब पर चैनल बनाने की सोच रहे हैं, तो यहां कुछ बेस्ट निश बताई गई हैं। जिन पर आप काम कर सकते हैं।

  • गेमिंग से रिलेटेड चैनल
  • टेक टिप्स एंड ट्रिक्स
  • फाइनेंस और बिजनेस
  • एजुकेशनल चैनल
  • रोस्टिंग चैनल

ये भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा वाले itel A70 की आज है पहली सेल, कीमत 6200 रुपये से शुरू, यहां जानें डिटेल