Move to Jagran APP

Aadhaar Card में बचपन की फोटो बदलने का आ गया समय, फॉलो करना है आसान-सा प्रोसेस

Change Photo in Adhaar Card अगर आपके आधार कार्ड में सालों पुरानी फोटो लगी हुई है और उसे बदलना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस बहुत आसान है। आधार में फोटो बदलवाने के लिए ऑनलाइन एक फॉर्म डाउनलोड करना है। जिसमें डिटेल फिल करने के बाद उसे एनरॉलमेंट सेंटर पर जमा करवाना होगा। आधार अपडेट में 30 से 90 दिनों का समय लगता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 19 Oct 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
आधार कार्ड में मनपसंद फोटो लगवाने का तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना आपको सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है। इसमें जानकारी गलत होने पर भी परेशानी खड़ी हो जाती है। इसलिए आधार में सबकुछ एकदम सही होना चाहिए। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके आधार कार्ड  में नाम, पता, उम्र, जेंडर, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल सही रहती हैं, लेकिन जब फोटो की बात आती है तो उन्हें अपना आधार छिपाना पड़ता है।

अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवा लेना चाहिए। आधार में फोटो बदलवाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ता। बल्कि एक आसान-सा प्रोसेस है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से आधार कार्ड में बचपन का फोटो चेंज करवा सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने का तरीका

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की कई ऐसी सर्विस हैं, जो उसकी वेबसाइट पर ही मिल जाती हैं। अगर आप आधार में नाम, पता, उम्र, जेंडर, फोन नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कराना चाहते हैं तो यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है, लेकिन फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो चेंज करवाने के लिए आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाना पड़ता है। जहां आपसे कुछ फीस ली जाती है और 30 से 90 दिनों के भीतर नया आधार कार्ड एड्रेस पर भेज दिया जाता है।

फॉलो करने होंगे ये स्टेप

आधार में फोटो बदलवाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की uidai.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद My Aadhaar सेक्शन में 'एनरॉलमेंट एंड अपडेट फॉर्म्स' पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • इस फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर इसमें अपनी डिटेल भरें और नजदीकी आधार सर्विस सेंटर पर जाकर जमा करवाएं।
  • यहां फॉर्म को वेरिफाई किया जाएगा और आपका नया फोटो क्लिक करने के साथ ही आइरिस स्कैन होगा।
  • इसके बाद आपसे जीएसटी के साथ शुल्क लिया जाएगा। यह फीस 100 रुपये होती है।
  •  प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको URN Number मिलेगा। जिससे आप आधार कार्ड को ट्रैक कर पाएंगे।

आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक कैसे करें

फोटो बदलने में 30 से 90 दिनों का वक्त लगता है। ऐसे में अगर आप आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए पर्ची पर लिखे URN नंबर की जरूरत होगी। इस नंबर की मदद से आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर इसे ट्रैक कर पाएंगे।

आधार अपडेट को लेकर नियम

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में कौन-सी जानकारी कितनी बार करवा सकते हैं अपडेट, DOB को लेकर सबसे सख्त नियम