Facebook पर फोटो को कैसे करें एडिट, न हों परेशान, ये तरीका चुटकियों में करेगा आपका काम आसान
How To Edit Photo In Facebook कई बार कुछ रैंडम क्लिक किए गए पिक्चर्स बेहद शानदार होते हैं ऐसे पिक्चर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनों के साथ शेयर करने की इच्छा होती हैलेकिन तभी फोटो को एडिट करने का ख्याल भी मन में आता है। फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं तो फोटो एडिट करने के लिए अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 02 Aug 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। फेसबुक पर यूजर को पोस्ट शेयर करने की सुविधा मिलती है। यूजर कभी किसी टेक्स्ट के रूप में तो कभी किसी पिक्चर और वीडियो के रूप में अपनों के साथ पोस्ट शेयर कर सकता है।
यह प्लेटफॉर्म यूजर के लिए दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़ने का जरिया बनता है। अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार आपको भी अपने अकाउंट से फोटो शेयर करने की जरूरत पड़ी होगी। क्या फोटो को अपलोड करने से पहले आपके दिमाग में भी इसे एडिट करने का ख्याल आया। अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है।
फोटो एडिट करने के लिए अलग से किसी ऐप की जरूरत नहीं
वैसे तो फोटो को एडिट करने के लिए अलग से ऐप्स की सुविधा मिलती है, लेकिन कई बार यूजर के पास डिवाइस में कोई एडिटिंग टूल नहीं होता है।ऐसे में फोटो को एडिट करने में लगने वाले लंबे समय की वजह से यूजर फेसबुक पर पोस्ट करने का आइडिया ही स्किप कर देता है। क्या आप जानते हैं,फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने से पहले आप इसे प्लेटफॉर्म पर ही एडिट कर सकते हैं। इसके लिए एक आसान स्टेप को फॉलो करने की जरूरत होती है
फेसबुक पर फोटो को कैसे करें एडिट
- इसके लिए सबसे पहले फीड के टॉप पर Whats On your mind के नीचे फोटो/वीडियो आइकन पर क्लिक करना होगा।
- जिस फोटो को शेयर करना चाहते हैं, उसे गैलरी से सेलेक्ट करना होगा।
- अब पेंसिल आइकन पर क्लिक कर edit all पर क्लिक करना होगा।
- जिस फोटो को एडिट करना उसके लिए एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- लेफ्ट साइड पर एडिट ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए क्लिक करना होगा।
- फोटो के लिए किसी कैप्शन को जोड़ना होगा, दोस्तों को टैग भी कर सकते हैं।
- फोटो को क्रॉप और रोटेट भी किया जा सकता है। एडिटिगं के बाद सेव पर क्लिक करना होगा।
- फोटो के लिए ऑडियंस को सेलेक्ट कर पोस्ट करना होगा।