Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp पर गलत मैसेज भेजने पर तुरंत करें ये काम, कानों-कान भी नहीं लगेगी किसी को खबर

वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स कर रहे हैं। इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल एक स्मार्टफोन यूजर दिन में कई बार करता है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी कभी न कभी गलत मैसेज सेंड कर देने जैसी परेशानी आई होगी। अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर गलत मैसेज सेंड करने पर इसे सही करने की सुविधा मिलती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 11 Jun 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp पर गलत मैसेज भेजने के बाद तुरंत करें ये काम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स कर रहे हैं। इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल एक स्मार्टफोन यूजर दिन में कई बार करता है।

अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी कभी न कभी गलत मैसेज सेंड कर देने जैसी परेशानी आई होगी।

अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर गलत मैसेज सेंड करने पर इसे सही करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप पर सेंड किए मैसेज को एडिट किया जा सकता है।

मैसेज सेंड होने के बाद इतना ही मिलता है समय

हालांकि, सेंड किए गए मैसेज को एडिट करने के लिए एक टाइम लिमिट मिलती है। वॉट्सऐप यूजर सेंड किए मैसेज को भेजने के 15 मिनट के भीतर-भीतर ही एडिट कर सकता है।

गुपचुप तरीके से कर सकते हैं काम

अब अगर आपको लग रहा है कि मैसेज एडिट करने की जानकारी नए नोटिफिकेशन के साथ मिलती होगी तो बता दें ऐसा नहीं है।

वॉट्सऐप के मुताबिक, एक बार मैसेज सेंड कर देते हैं तो इसे एडिट करने की जानकारी मैसेज रिसीव करने वाले को नोटिफिकेशन के जरिए नहीं मिलती है। हां, लेकिन एडिट किए मैसेज को एडिट टैग के साथ जरूर नजर आता है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर भूल कर भी न करें ये तीन काम, अकाउंट तुरंत हो जाएगा सस्पेंड

कौन-सी चीजें नहीं कर सकते हैं एडिट

यहां समझना जरूरी है कि वॉट्सऐप के इस खास फीचर के साथ केवल टेक्स्ट मैसेज को ही एडिट करने की सुविधा मिलती है।

वॉट्सऐप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर फोटो-वीडियो और दूसरे मीडिया टाइप को सेंड करने के बाद इसे एडिट नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर नई चैट शुरू होने से पहले ही डिलीट हो जाएगा पुराना मैसेज, इस सेटिंग का संभल कर करना होगा इस्तेमाल

ये भी पढ़ेंः रात होते ही Black और दिन के उजाले में White हो जाएगा WhatsApp, बस ऑन करनी होगी ये सेटिंग