Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dark Mode: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऑटोमैटिक डार्क मोड कैसे करें इनेबल? यहां जानें पूरा तरीका

हमारे फोन में बहुत से ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिसका इस्तेमाल हम बहुत कम करते हैं। ऐसा ही एक फीचर डार्क मोड है। ये फीचर आंखों पर कम तनाव और बेहतर बैटरी लाइफ जैसे फायदें देता है। Android पर ऑटोमैटिक डार्क मोड चालू किया जाएगा। आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके आसानी से इसे सेट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 07 Jun 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
ऑटोमैटिक डार्क मोड कैसे करें इनेबल? यहां जानें तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Android स्मार्टफोन पर ऑटोमेटिक डार्क मोड एक लोकप्रिय सुविधा बन गई है, जो आंखों पर कम तनाव, बेहतर बैटरी लाइफ और कम रोशनी वाले वातावरण में बेहतर अनुभव देने के लिए जाना जाता है।

ये सुविधा Android 10 और उसके बाद के सभी वर्जन चलाने वाले ज़्यादातर Android स्मार्टफोन में ऑटोमेटिक डार्क मोड के लिए बिल्ट-इन विकल्प होता है। इसे आप आसानी से ऑन कर सकते हैं।

फॉलो करें ये स्टेप

  • सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन पर सेटिंग ऐप खोलें।
  • इसके बाद डिस्प्ले सेक्शन पर जाएं। बता दें कि आपके फोन ब्रांड के आधार पर ये लेबल अलग हो सकते हैं
  • अब डार्क मोड से संबंधित विकल्पों की तलाश करें।
  • यहां आपको डार्क थीम दिखाई दे सकते हैं। डार्क थीम मेनू, ऐप और सेटिंग सहित पूरे सिस्टम में डार्क मोड को सक्षम करेगा।
  • इसके बाद आप डार्क थीम शेड्यूल कर सकते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से टाइम लिमिट तय कर सकते है।

यह भी पढ़ें - Apple यूजर्स को तगड़ा झटका, iPhone और Apple Watch में सिंगल हेयरलाइन क्रैक रिपेयर के लिए ढीली करनी होगी जेब

ये भी है ऑप्शन

  • क्विक सेटिंग: कुछ Android वर्जन क्विक सेटिंग पैनल में डार्क मोड टॉगल टाइल मिलते हैं। इसे स्क्रीन के टॉप से दो बार नीचे स्वाइप करके एक्सेस किया जा सकता है।
  • डेवलपर विकल्प: कुछ डिवाइस पर,डेवलपर विकल्प में डार्क मोड छिपा हो सकता है। हालांकि इस तरीके में आपको ऑटोमेटिक शेड्यूलिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • आपके फोन ब्रांड और Android वर्जन के आधार पर स्टेप्स और विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं।
  • सभी ऐप डार्क मोड के लिए ऑप्टिमाइज नहीं होते हैं और सिस्टम-वाइड डार्क मोड सक्षम होने पर भी वे लाइट मोड में दिखाई दे सकते हैं।
  • ऐप डेवलपर्स को अपने ऐप को सिस्टम सेटिंग के साथ सहजता से काम करने के लिए डार्क मोड संगतता लागू करने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें -Motorola ने टीज किया नया स्मार्टफोन, खूबसूरत डिजाइन के साथ जल्द होगी मार्केट में एंट्री